Local

रामलीला से संस्कृति व परंपरा को बल मिलता है,  गौरी शंकर गुप्ता,

रामलीला से संस्कृति व परंपरा को बल मिलता है,  गौरी शंकर गुप्ता,

हिन्दमोर्चा न्यूज महराजगंज/निचलौल।

महराजगंज/निचलौल, रामलीला व सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन से देश की संस्कृति व परंपरा को बल मिलता है। साथ ही उनसे बहुत कुछ सकारात्मक चीजें सीखने को भी मिलती है। ऐसे आयोजनों ने हमेशा से समाज को सकारात्मक संदेश दिया है। ये विचार विधानसभा सिसवा-317 के प्रत्याशी वरिष्ठ सपा नेता गौरीशंकर गुप्ता (फौजी भईया) ने भेड़िया में रामलीला के उद्घाटन के मौके पर कहा।

Also Read : UP Chunav: ‘योगी आदित्यनाथ दोबारा नहीं बन पाएंगे उत्तर प्रदेश के सीएम’, अखिलेश ने दिया यह अजीब सा तर्क

फौजी भईया ने कहा कि भारत की संस्कृति एवं परंपरा अन्य देशों के लिए प्रेरणा का स्रोत है। रामलीला जैसे आयोजन हमेशा से आपसी एकता एवं भाईचारे का संदेश देते रहे हैं। इन आयोजनों की सीख को लेकर अपने अंदर व्याप्त बुराईयों को त्याग कर सद्मार्ग की तरफ अग्रसर होने की जरूरत है।

Also Read : UP Chunav: ‘योगी आदित्यनाथ दोबारा नहीं बन पाएंगे उत्तर प्रदेश के सीएम’, अखिलेश ने दिया यह अजीब सा तर्क

इससे पहले समिति अध्यक्ष हेमराज गौड़, माहातम तिवारी व अन्य पदाधिकारियों ने फौजी भईया, को मालार्पण कर उनका स्वागत किया। मौके पर भोरिक यादव- जिलाध्यक्ष समाजवादी अधिवक्ता सभा, शम्भू गुप्ता सहित हजारो की संख्या में ग्रामवासी एवं समाजवादी सिपाही आदि मौजूद रहे।

हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!