यूक्रेन में फंसी सीतापुर जनपद के तंबौर इलाके की छात्रा, परिवारीजन परेशान
सीतापुर – उत्तर प्रदेश के सीतापुर जनपद की रहने वाली छात्रा यूक्रेन में युद्ध छिड़ने से तंबौर थाना क्षेत्र इलाके की एक छात्रा वहाँ फंस गई है । हालांकि वह वहां पर काफी परेशान हैं परिवारीजनों ने बताया कि दो दिन पहले हमसे उससे बातचीत हुई थी परंतु चूंकि एक सप्ताह से बातचीत नही हुई है और न ही मेरी बेटी का कोई लोकेशन मिल रहा है । जिससे परिवारीजन काफी परेशान है ।
तंबौर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत रिहार निवासी पंकज पांडेय की बेटी तान्या पांडेय करीब चार महीने पूर्व खारकिव राष्ट्रीय चिकित्सा विश्व विद्यालय त्स्लिनोग्रैडस्काया स्ट्रीट 50 ए खारकिव में एमबीबीएस की पढ़ाई करती थी । उसके पिता ने बताया कि यूक्रेन में चल रहे युद्ध से परिवार के लोग परेशान है । उसकी सकुशल घर वापसी के लिए दुआएं की जा रही है ।
पिता ने बताया कि बेटी तान्या वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर घर वापस आने के लिए सरकार से गुहार लगाई गई है । और बताया कि हमारे पास मात्र दो दिन के लिए खाने पीने सामग्री बची हुई है । जिससे हमे यहां से सुरक्षित निकाल लिया जाए । यूक्रेन में छात्रा का निवास स्थान छात्रावास संख्या 5, कमरा नंबर 402 है छात्रा का पासपोर्ट नंबर वी3616630 है ।।