बुलडोजर लेकर निकली एस डी एम, दुकानदारों में मचा हड़कंप
हिन्दमोर्चा न्यूज़ कुशीनगर/खड्डा
एस डी एम व क्षेत्राधिकारी को देख व्यापारियों में मची खलबली
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश है कि सड़कों के दोनों किनारे हुए अतिक्रमण पर बुलडोजर चला कर अतिक्रमण मुक्त कराया जाए। इसी निर्देश को पूरा कराने के लिए खड्डा कस्बे के अंदर अवैध अतिक्रमण पर उप जिलाधिकारी खड्डा उपमा पांडे के नेतृत्व में नगर पंचायत खड्डा व पुलिस क्षेत्राधिकारी संदीप वर्मा सहित भारी संख्या में पुलिस प्रशासन व प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया।
आपको बताते चले कि उप जिलाधिकारी खड्डा उपमा पांडे ने नालियों पर हुए अतिक्रमण को हटाने के लिए दो दिन की मोहलत देते हुए यह भी फरमान जारी किया कि अगर दो दिन के भीतर अतिक्रमण नहीं हटा तो खड्डा नगर के नगरवासी, व्यापारी स्वयं जिम्मेदार होंगे।
30 मई 2022 दिन सोमवार को समय सीमा बीतते ही नगर पंचायत खड्डा व पुलिस प्रशासन सहित प्रशासनिक अधिकारीओ ने बुलडोजर की सहायता से अतिक्रमण हटाओ और सफाई अभियान चलाया।
य़ह अभियान सुबह लगभग 11 बजे से खड्डा नगर के आजाद चौक, गल्ला मंडी, फल मंडी, सब्जी मंडी, जलकल रोड सहित अन्य प्रमुख मार्गो पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाकर सड़कों के दोनों ओर नालियों पर व नाली के ऊपर व नाली पर लगे पक्के फर्श या छज्जा को बुलडोजर से तोड़ा दिया।
इस दौरान कई दुकानदारों ने बुलडोजर और प्रशासन के डर से नाली के आगे हुए अतिक्रमण को स्वयं तोड़ा, इस दौरान अधिकारियों ने माइक से अलाउंस कर बताया कि नाले के भीतर ही दुकानदार अपनी दुकान लगाएं। नाले के आगे का हिस्सा पूरी तरह खाली रहेगा। अतिक्रमण के चलते सड़के सिकुड़ गईं हैं।
इससे नगर में सुरक्षित आवाजाही मुश्किल हो रही है। एसडीएम ने कहा कि दुकानदार अपनी-अपनी दुकानों के आगे हुए अतिक्रमण को स्वयं हटा लें, अन्यथा प्रशासन उनके विरुद्ध सख्ती से पेश आयेगा।
दिलीप जायसवाल ब्यूरो कुशीनगर