Local

बलिया के तीन पत्रकार की रिहाई कलेक्ट्रेट परिसर में पहुंचे O P राजभर

*हिन्दमोर्चा न्यूज़ ब्यूरो रिपोर्ट बलिया*

  • *बलिया के तीन पत्रकार की रिहाई कलेक्ट्रेट परिसर में पहुंचे O P राजभर*

बलिया – बलिया पेपर लीक मामले में तीन पत्रकार जेल में रहे, जिन्हे सोमवार को जमानत मिली।और मंगलवार को आजमगढ़ कारागार से पत्रकार अजीत ओझा, दिग्विजय सिंह तथा मनोज गुप्ता रिहा होकर बलिया की तरफ रुख किए। तो दूसरी तरफ सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर सहित फेफना के सपा विधायक संग्राम सिंह यादव पत्रकारों के क्रमिक अनशन स्थल पर बलिया कलेक्ट्रेट पहुंच गए।

बता दें कि 29 मार्च की रात 12वीं के अंग्रेजी परीक्षा का पेपर लीक हुआ था।जो 30 मार्च को पेपर में प्रकाशित हुआ।वहीं बलिया सहित 24 जिलों में उक्त पेपर को शासन ने निरस्त कर दिया।इतना ही उस इंटर की परीक्षा को 13 अप्रैल को पुनः करवा दिया गया।ऐसे में तीन पत्रकारों को जेल भेज दिया गया।उसी को देखते हुए कार्मिक अनशन चल रहा है। हालांकि तीनों पत्रकारों पर लगे मुकदमा में धारा 420, 467,471 हटाते हुए परीक्षा अधिनियम एवं आईटी एक्ट 66 को रखा गया।

आजमगढ़ से रिहाई के बाद जगह जगह पत्रकारों का सम्मान किया जा रहा है।यही वजह है कि बलिया पहुंचने में समय लगेगा।बलिया से भी बीस से ऊपर की संख्या में अपने पत्रकार साथियों को आजमगढ़ लेने गए हैं।ओमप्रकाश राजभर ने कलेक्ट्रेट परिसर में पत्रकारों को सराहा।रास्ते में जेल से रिहा हुए पत्रकार बधुओं से बलिया के साथियों ने बात किया।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!