Local

बयादगार मुबल्लिगे इस्लाम हजरत सय्यद मोहम्मद इरफान कादरी रहमतुल्ला का एक शानदार दिनी जलसे पाक का आयोजन

*हिन्दमोर्चा न्यूज़ ब्यूरो रिपोर्ट बलिया*

  • *बयादगार मुबल्लिगे इस्लाम हजरत सय्यद मोहम्मद इरफान कादरी रहमतुल्ला का एक शानदार दिनी जलसे पाक का आयोजन किया गया।*

जिसमें कारी फिरोज अख्तर मौलाना इमाम अख्तर व दिगर शायरे इस्लाम ने अपने कलाम से सामईम को झूमने पर मजबूर कर दिया जनपद बलिया तहसील बेल्थरा रोड के ग्राम आवांय में सय्यद मौलाना हामीदुल कादरी के वालिद मरहूम सय्यद इरफ़ान कादरी के बयादगार में एक दिनी जलसे पाक़ का आयोजन किया गया जिसकी निज़ामत खुद मौलाना हामीदुल् कादरी ने किया।

वही शायरे इस्लाम ने अपनी मधुर आवाज़ में खिराजे अक़ीदत पेश की मुख्य वक्ता के रूप में अलीगढ़ मुस्लिम युनवर्सीटी से मुफक्किरे इस्लाम हज़रत अलहाज़ डा० सय्यद सेराजुद्दीन अजमली ने हिकमते क़ुरआंन की रोशनी में इल्म और इंसानियत के पैग़ाम को बताते हुए क्षेत्र के लोगों को सय्यद इरफान कादरी की जिंदगी किस तरह गुजरी।

उसके बारे में बताया और कहा कि उन्होंने सुन्नते मवविया पर चलकर इलाके में सच और हक की रोशनी फैलाई गांव गांव गली कूचे व घर घर जहां तक हो सका उन्होंने जाकर सच और हक की रोशनी फैलाने का काम किया। उन्होंने कहा कि वह कभी भी हक़ बात कहने से गुरेज़ नहीं करते थे सामने चाहे कोई भी हो जहाँ उनको जो काम सुन्नते रसूल के खिलाफ लगती थी वो तुरंत टोक दिया करते थे।

आज वह हमारे बीच नहीं रहे लेकिन उनकी मेहनत उनकी एक एक हरकत वह जो सुन्नते रसूल पर अमल करती थी वह रूह आज हम लोगों के बीच मौजूद है।
जलसे में शिरक़त क्षेत्र के सभी ओलमाए कराम सय्यद रेहान, सय्यद हाशमी, मौलाना सेराज पेशइमाम नूरुल इस्लाम मस्जिद, मौलाना शमशाद, मौलाना इम्तियाज खड़सर व दिगर ओलमाए कराम मौजूद रहे।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!