Local

पालिका परिषद टाण्डा के बोर्ड की बैठक प्रशासक की अध्यक्षता में सम्पन्न, वित्तीय वर्ष 2022-23 का रू0 54.38 करोड़ का बजट पारित

टांडा(अम्बेडकरनगर). नगर पालिका परिषद, टाण्डा के सभागार में पालिका के मा० बोर्ड की बैठक प्रशासक/अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) अम्बेडकरनगर की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में 22 निर्वाचित व 04 नामित सदस्य उपस्थित रहे तथा श्री आशीष यादव, श्रीमती आरती केडिया, श्रीमती नबीला खातून व श्री अरूण कुमार गुप्ता सदस्य अनुपस्थित रहे। बोर्ड की बैठक में पूर्व निर्गत, एजेण्डा के अनुसार 05 विशेष प्रस्ताव व 18 साधारण प्रस्ताव तथा अन्य प्रस्ताव पर चर्चा की गयी।

विशेष प्रस्ताव के अन्तर्गत पालिका का मूल अनुमानित बजट वित्तीय वर्ष 2022-23 रू0 54.38 करोड़ मात्र का पारित किया गया एवं विज्ञापन शुल्क उपविधि को सर्वसम्मति से स्वीकृति प्रदान की गयी। साथ ही प्राइवेट वाहन शुल्क उपविधि में दरों को यथावत रखते हुए स्वीकृति प्रदान करने का निर्णय लिया गया। गृहकर जलकर के सरचार्ज की वसूली सम्बन्धी प्रस्ताव पर चर्चा की गयी कि केवल गृहकर की वसूली की जाय तथा जलकर व जलमूल्य में से केवल जलमूल्य ही लिया जाय। सरचार्ज को छोड़कर गृहकर व जलमूल्य की वसूली की जाय।

उक्त प्रस्ताव के अन्तर्गत नियमानुसार अग्रिम कार्यवाही हेतु अधिशाषी अधिकारी / अध्यक्ष को अधिकृत किया गया। साधारण प्रस्ताव के अन्तर्गत प्रस्ताव संख्या-3 के अन्तर्गत नगर क्षेत्र में रिक्त पड़ी भूमियों को अतिक्रमण मुक्त किये जाने हेतु चिन्हित करने तथा रिक्त भूमि पर पी०पी०पी० मार्डेल पर दुकानों का निर्माण का निर्णय लिया गया। प्रस्ताव संख्या-9 में टैंकर का किराया नगर क्षेत्र अन्तर्गत रू0 250.00 तथा नगर क्षेत्र बाहर रू0 1000. 00 किये जाने का निर्णय लिया गया।

पालिका की सीवर सक्शन मशीन हेतु यूजर चार्ज की निर्धारित दर यथा संस्थाओं हेतु रू० 2500.00 प्रतिबार, नागरिकों हेतु रू० 2000.00 प्रतिबार तथा नगर क्षेत्र चाहर हेतु रू0 400000 प्रतिबार लिए जाने का निर्णय लिया गया तथा प्रस्ताव संख्या 17 में सौन्दर्यीकरण कार्य को छोड़कर पारित किया गया। उक्त के अतिरिक्त प्रस्ताव संख्या 13 को छोड़कर शेष सभी प्रस्तावों को पारित किया गया।

बैठक की अध्यक्षता श्री अशोक कुमार कनौजिया, अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व ) / प्रशासक महोदय द्वारा किया गया। बैठक का संचालन डा० आर०पी० श्रीवास्तव अधिशाषी अधिकारी द्वारा किया गया। बैठक में श्री उमा शंकर सरोज कर निर्धारण अधिकारी श्री शरदेन्दु कुमार सिंह अधीक्षक, श्रीमती नीतू कुमारी अवर अभियन्ता (सिविल), श्री द्वारिका नाथ सफाई एवं खाद्य निरीक्षक तथा समस्त राजस्व निरीक्षक व लिपिकगण उपस्थित रहें।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!