Local

नेकी की दीवार से निरंतर हो रही लोगों की मदद

नेकी की दीवार से निरंतर हो रही लोगों की मदद

टांडा(अम्बेडकरनगर) : सामाजिक संस्था हेल्पिंग हैंड्स फाउंडेशन द्वारा छज्जापुर सबरी मेडिकल सेंटर के बगल में 06-दिसंबर-2021 को नेकी की दीवार का शुभारंभ किया गया था जिसका उद्देश्य यह था की ठंड से लोगों को बचाया जा सके आसपास के जो भी जरूरतमंद लोग हैं .

Also read : UP Chunav: कांग्रेस बैठा रही अलग चुनावी समीकरण, अब खुशी दुबे की मां और मुनव्वर राणा की बेटी को दिया टिकट

वह अपनी जरूरत का सामान जैसे जैकेट, ऊनी, स्वेटर व जूते आदि यहां से ले जाकर पहनकर ठंड से बच सकें और जिसके पास अधिक है वह यहां लाकर रख भी सकता है जिससे जरूरतमंद अपने लिए ले जा सकते हैं संस्था के अध्यक्ष मोहम्मद अकमल ने बताया कि इस सेवा को 6 दिसंबर 2021 को शुरू किया गया था जो अभी तक 56 दिन हो चुका है और यह सेवा निरंतर आगे भी जारी रहेगी.

Also Read : IT Raid News: वाराणसी और जौनपुर में ज्वेलर्स पर आयकर छापा, चुनाव प्रचार के लिए करोड़ों रुपये देने का शक

संस्था के सदस्य आबिद इलाही मोहम्मद फरमान महफूज उर रहमान जियाउल मक्खी का बहुत बड़ा योगदान है उसे यह सेवा में भी जारी है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!