धौरहरा विधानसभा में एक तेज हवा की तरह कैसे छा गये खिलाड़ी बाबा
-
धौरहरा विधानसभा में एक तेज हवा की तरह कैसे छा गये खिलाड़ी बाबा।
लखीमपुर खीरी। लखीमपुर खीरी की आठों विधानसभा वर्तमान में भाजपा के पास है। इनमें से एक धौरहरा विधानसभा भी है जो भाजपा पार्टी के लिये सबसे महत्व पूर्ण विधानसभा मानी जाती है। भाजपा से धौरहरा रायपुर निवासी बाला प्रसाद अवस्थी यहाँ से मौजूदा विधायक है। जो मोदी औऱ योगी की लहर में यहाँ से विधायक बने।
सूत्रों व लोगो से जानकारी करने पर पता चला कि मौजूदा विधायक बाला प्रसाद अवस्थी विधानसभा में अपने लोकप्रियता से बहुत दूर है। जबकि विधायक के ही ग्राम रायपुर निवासी भाजपा नेता उदयप्रताप सिंह उर्फ खिलाड़ी बाबा की लोकप्रियता आज भाजपा विधायक ही नहीं अन्य प्रत्याशियों से भी ज्यादा आंकी जा रही है।
इसका कारण मात्र एक है राजनीति में आने से पहले व बाद खिलाड़ी बाबा आम जनता के दुख दर्द में सरीख होने का अपना मूल उद्देश्य बना लिया है। और देखते ही देखते बाबा का नाम धौरहरा ही जनपद खीरी में एक तेज हवा की तरह छा गया। बाकी टिकट मिलना या न मिलना लखनऊ और दिल्ली में बैठे पार्टी के वरिष्ठ नेताओ के साथ-साथ व्यक्ति की भाग्य पर निर्भर करता है। क्योंकि मनुष्य के जीवन मे मनुष्य की भाग्य से बड़ा कुछ नही कुछ भी नही होता है।