Local

दोस्तपुर : विद्युत कटौती से लोग परेशान, सरकार की मंशानुरूप नही हो रही सप्लाई

दोस्तपुर( सुल्तानपुर). विद्युत कटौती से लोग परेशान, दोस्तपुर में व आस पास के ग्रामीण इलाकों में सरकार की मंशा अनुसार बिजली नही मिलने से लोग काफी परेशान हो रहे है पिछले पंद्रह दिनों से दिन के अलावा रात में चार बार घंटो घंटो बिजली कट जाया करती है, लोग रात रात भर जाग जाग कर इंतजार करते हैं, दोस्तपुर खालिसपुर डींगुर में बने पावर सपलाई स्टेशन पर गंगापुर भुलिया पावर हाउस से सपलाई दी जाती है.

शासन का दावा है कि ग्रामीण इलाके में 18से20घंटे बिजली की सपलाई दी जा रही है पर यहां स्थिति कुछ और ही है कुल मिलाकर कर 24घंटों में कुलमिलाकर रात दिन मिला कर दस घंटे ही बिजली मिल पा रही है, दलित बस्ती के निवासी राम जीत, रामपूरन, राम शबद, मुंदे, आशाराम आदि का कहना है कि सरकार केरोसिन बंद कर दिया है साम को दीपक जलाने के समय आऐ दिन लाइन कट जाया करती है घंटे बाद आती है तो पुनः नौ बजे कट जाती है.

इस तरह रात में चार से पांंच बार कटती रहती है जिससे काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है सरकार का दावा खोखला साबित हो रहा है,इस संबंध में जेई मौर्या का कहना है कि गर्मी के कारण लोड बढ़ गया है जितनी बिजली मिल रही है उतनी बिजली की सपलाई दी जा रही है.

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!