Local

देखें वीडियो! पीएस शेखपुरा राजकुमारी में सीएम के “स्कूल चलो अभियान” के लाइव प्रसारण का आयोजन

  • उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा जनपद श्रावस्ती में “स्कूल चलो अभियान” का भव्य शुभारंभ किया गया।

👉कार्यक्रम के लाइव प्रसारण का किया गया अनुसरण

👉स्कूल स्टाफ, छात्रों और अब अभिभावकोगण रहे मौजूद

जलालपुर अंबेडकर नगर। शिक्षा सर्वोपरि है और शिक्षा पर बल देते हुए उत्तर प्रदेश सरकार पूरी तरह से तत्पर है जिसकी जद्दोजहद जारी है। नौनिहालों के भविष्य को उज्जवल बनाने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा आज “स्कूल चलो अभियान” का भव्य शुभारंभ जनपद श्रावस्ती में किया गया। कार्यक्रम का लाइव प्रसारण के माध्यम से पूरे प्रदेश में इस अभियान का आगाज हुआ।

इसी कड़ी में शिक्षा क्षेत्र जलालपुर के अंतर्गत समस्त प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में “स्कूल चलो अभियान” कार्यक्रम का आयोजन खंड शिक्षा अधिकारी केपी सिंह के नेतृत्व में किया गया। बताते चलें कि शिक्षा क्षेत्र जलालपुर अंतर्गत स्थित प्राथमिक विद्यालय शेखपुरा राजकुमारी के प्रांगण में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा “स्कूल चलो अभियान” कार्यक्रम के शुभारंभ का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का सीधा प्रसारण प्राइमरी टीवी चैनलों के माध्यम से यूट्यूब, टि्वटर हैंडल फेसबुक एवं सरकारी लिंको के माध्यम से संचालित रहा। कार्यक्रम का आयोजन मोबाइल द्वारा यूट्यूब पर लाइव कार्यक्रम का प्रसारण का अनुसरण करने के लिए विद्यालय के समस्त स्टाफ, छात्र/ छात्रा, एसएमसी सदस्य एवं अभिभावकों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।

आदेशानुसार विद्यालय में लाइव प्रसारण का आयोजन के साथ-साथ छात्रों के लिए विशेष पकवान की भी व्यवस्था की गई और आज यह कार्यक्रम ने एक नई ज्योति और स्फूर्ति जगाने का काम किया है। मुख्यमंत्री के संबोधन को सुबह 10:00 बजे लाइव प्रसारण में शामिल होते हुए पूर्ण रूप से कार्यक्रम को सफल बनाया गया।

छात्रों के उज्जवल भविष्य के लिए मुख्यमंत्री द्वारा बताई गई उत्साह पूर्ण ,प्रेरणादायक एवं जीवन में नई ज्योति जगाते हुए लक्ष्य की प्राप्ति और जीवन को सफल कैसे बनाया जाए के विषय में विस्तार से चर्चा किया गया। और विशेष रूप से शिक्षा पर बल देते हुए कहां की प्रदेश में सरकारी विद्यालयों का कायाकल्प का कार्य पुरजोर तरीके से शुरू हो चुका है जिसे उच्च शिखर पर ले जाने के लिए राज्य में आज “स्कूल चलो अभियान” की शुरुआत की गई है।

कहा कि “स्कूल चलो अभियान” सरकार का बड़ा अभियान है। करोना काल के दौरान बहुत ही संघर्ष किया गया है किंतु इस दौरान शिक्षा का कार्य पूरी तरह से जारी रखा गया, छात्रों को शिक्षा से जुड़े रहने के लिए नई-नई तकनीकों का भी प्रयोग किया गया और ऑनलाइन कक्षाएं संचालित की गई।

सभी विधायकों को एक-एक स्कूल गोद लेने का निर्देश भी दिया है और “स्कूल चलो अभियान” के अनुरूप स्कूलों में शिक्षकों की तैनाती सुनिश्चित की जाएगी, स्कूलों में सुविधाएं पेयजल ,शौचालय, स्मार्ट क्लास, पर्याप्त फर्नीचर, सुरक्षा हेतु बाउंड्रीवॉल जैसी जरूरी सुविधाओं को उपलब्ध कराया जा रहा है जो निरंतर जारी है।

साथ ही साथ प्रदेश के शिक्षकों से आग्रह करते हुए कहा कि अगले एक माह(30 अप्रैल) तक चलने वाले इस अभियान को घर-घर जाकर पहुंचाने का काम करें और यह जानकारी उपलब्ध करें कि कोई बच्चा स्कूल से वंचित तो नहीं रह गया है।

यदि बच्चों को समस्त सुविधाएं उपलब्ध हो जाएंगी तो बच्चों का आगमन तेजी से स्कूलों में होगा और “स्कूल चलो अभियान” का लक्ष्य अपनी दिशा की तरफ अग्रसर होगा। अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ने कहा कि जब व्यक्ति के अंदर शिक्षा का प्रसार हो जाता है और वह पूर्ण रूप से सक्षम हो जाता है तो वह समाज भी पूर्ण रूप से सक्षम होता है और जब समाज सक्षम होगा तो सक्षम राष्ट्र का सपना साकार होने से कोई रोक नहीं सकता।

इस दौरान विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्या अफसाना बानो, सहायक अध्यापक सर्वेश गुप्ता, सोनी गुप्ता,शिक्षामित्र विमला देवी, आंगनबाड़ी कार्यकत्री मीना सिंह,आंगनबाड़ी सहायिका, बीटीसी प्रशिक्षु चंद्रेशा प्रजापति, पूजा ,विद्यालय के समस्त छात्र, रसोईया, एसएमसी के सदस्य के अलावा छात्रों के अभिभावकगण मौजूद रहे।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!