Local

दशमी को मां दुर्गा की प्रतिमा का किया विसर्जन, निकाली गई भव्य शोभायात्रा

टांडा(अम्बेडकरनगर)। टांडा के सकरावल मोहल्ले में भाजपा नेता रामसूरत मौर्य के घर के बाहर मां दुर्गा की प्रतिमा की  स्थापना नवरात्रि में किया गया पूजन अर्चन के बाद अष्टमी को रात्रि जागरण हुआ नवमी के दिन हवन यज्ञ हुआ।  आज दशमी को मां दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन सरयू तट पर कर दिया गया।

विसर्जन में  मां दुर्गा के प्रतिमा की भव्य शोभायात्रा निकाली गई और साथ में डीजे की धुन के साथ श्रद्धालु भक्त नाचते गाते सरयू तट पर पहुंचे जहां मां की प्रतिमा का विसर्जन किया गया कार्यक्रम में रामसूरत मौर्या, अप्पू सोनी समेत भारी संख्या में श्रद्धालु भक्त विसर्जन यात्रा में मौजूद रहे।

विसर्जन के पीछे महत्वपूर्ण बात यह है कि जिस प्रकार बेटियां अपनी ससुराल से मायके आती हैं और कुछ समय रहने के बाद पुन: अपने ससुराल चली जाती है। उसी प्रकार मां दुर्गा अपने मायके अर्थात धरती पर आती हैं और 9 दिन रुकने के बाद पुन: अपने पति के पास कैलाशधाम चली जाती हैं।

बेटी को विदा करते समय कुछ खाने-पीने का सामान, श्रृंगार का सामन, वस्त्र आदि दिए जाते हैं, उस प्रकार माता की प्रतिमा के विसर्जन के समय एक पोटली में यह सभी सामान बांधकर उनके साथ ही विसर्जन किया जाता है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!