Lucknow : यूपी विधानसभा का चुनाव जैसे-जैसे पश्चिम से पूरब की तरफ बढ़ रहा है, वैस-वैसे ज्यादा आक्रामक होता जा रहा है। चुनावी मैदान में उतरे प्रत्याशी और नेता जीतने के लिए कुछ भी करने को उतारू हैं। ऐसा ही मामला प्रयागराज से सामने आया है। यहां भाजपा नेता रामसेवक पटेल अपने कार्यकर्ताओं को जीतने के लिए दंगा-फसाद, हिंसा और पैसे-शराब बांटने के लिए उकसाते नजर आ रहे हैं। उनका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। पुलिस ने वीडियो के आधार पर मुकदमा भी दर्ज कर लिया है।
वीडियो में दिख रहा है कि रामसेवक पटेल किसी गुप्त स्थान या कमरे में नहीं बल्कि खुलेआम कार्यकर्ताओं को भड़का रहे हैं। मंच से माइक लेकर वह कार्यकर्ताओं को किसी भी तरह चुनाव जीतने के गुर बता रहे हैं। विधायक रह चुके रामसेवक पटेल के साथ ही उनके समर्थकों के खिलाफ भी केस दर्ज कर लिया गया है।
रामसेवक का यह वीडियो मेजा विधानसभा सीट का है। इस सभा में उन्होंने कहा कि चुनाव हर हाल में जीतना है। एक-एक बूथ को जीतने के लिए जो भी करना पड़ेगा, वह आप सबको करना होगा। जीत हासिल करने के लिए चाहे दंगा-फसाद हो या लात-जूता, पैसा-कौड़ी या शराब बांटना हो या फिर ताकत दिखाना होगा, सब कुछ करना पड़ेगा।
राम सेवक का यह भड़काऊ वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद पुलिस ने इस मामले में उनके और उनके समर्थकों के खिलाफ मांडा थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। इस नुक्कड़ सभा में सैकड़ों की भीड़ थी। इस बारे में जब उनसे पूछा गया तो वो कोई भी टिप्पणी करने से बचते नजर आए।
सपा से भाजपा में शामिल हुए हैं रामसेवक
रामसेवक पटेल 2017 का चुनाव हारने के बाद भी सपा के मजबूत दावेदार थे। सपा ने आखिरी वक्त में उनका टिकट काट दिया और संदीप पटेल को उम्मीदवार बना दिया। इसके बाद रामसेवक सपा से नाराज हो गए और उन्होंने बीजेपी का दामन थाम लिया।
रामसेवक 7 फरवरी को ही बीजेपी में शामिल हुए थे। 14 फरवरी को मेजा विधानसभा में पार्टी उम्मीदवार और मौजूदा विधायक नीलम करवरिया के समर्थन में हुई नुक्कड़ सभा में राम सेवक पटेल ने भरे मंच से कार्यकर्ताओं व समर्थकों को उकसाया।