Local

टांडा : माल वाहक वाहनों से टोकन वसूली को लेकर चल रहे विवाद पर फिलहाल लगा विराम

टांडा (अंबेडकरनगर ) टांडा नगर पालिका परिषद क्षेत्र में टैक्सी स्टैंड द्वारा माल वाहक वाहनों से टोकन वसूली को लेकर चल रहे विवाद पर फिलहाल विराम लग गया है। जांच के बाद वसूली को लेकर की जा रही व्यापारियों की आपत्ति को खारिज कर दिए जाने से व्यापारिक संगठनों व सामाजिक संस्थाओं को तगड़ा झटका लगा है।

डीएम के निर्देश पर गठित तीन सदस्यीय जांच टीम ने टोकन वसूली को वैध पाया है। अधिशासी अधिकारी ने निर्देशित किया है कि टोकन वसूली से जुड़े कर्मचारी निर्धारित ड्रेस व पहचान पत्र के साथ माल वाहक वाहनों से निर्धारित शुल्क की वसूली करें।

माल वाहक वाहनों से होने वाली टोकन वसूली को लेकर व्यापारिक संगठन शुरू से ही विरोध जता रहे है। यह विवाद काफी अर्से से चला आ रहा था। बीते दिनों व्यापारिक संगठनों व सामाजिक संस्थाओं ने इसे लेकर डीएम सैमुअल पॉल एन को एक ज्ञापन भी सौंपा था। इसे निपटाने के लिए डीएम ने मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में वरिष्ठ कोषाधिकारी व अपर मुख्य अधिकारी की तीन सदस्यीय जांच टीम गठित की थी।

टीम ने जांच के बाद अपनी रिपोर्ट में बताया कि टैक्सी व मालवाहक वाहनों से की जा रही वसूली गजट के अनुसार वैध है। जांच रिपोर्ट मिलने के बाद अधिशासी अधिकारी डॉ आरपी श्रीवास्तव ने टैक्सी स्टैंड के ठेकेदार को माल वाहक वाहनों से तय दर के हिसाब से वसूली शुरू करने और टोकन वसूली स्थल पर रेट लिस्ट लगाने को निर्देशित किया है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!