Local

जायसवाल समाज के संयोजन में भव्य तरीके से होली मिलन का कार्यक्रम आयोजित, देखें Video

टांडा(अम्बेडकरनगर). जायसवाल समाज के संयोजन में रविवार को नगर के एक मैरेज लान में भव्य तरीके से होली मिलन का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें जायसवाल समाज के मुगलसराय से मौजूदा विधायक रमेश चंद्र जायसवाल मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए एवं मुख्य अतिथि के रूप में जिलास्पताल में तैनात प्रसिद्ध चिकित्सक नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर राजेंद्र जायसवाल शामिल हुए।

टाण्डा अध्यक्ष संजीव जायसवाल एवं जायसवाल समाज के जिला महामंत्री भूपेश जायसवाल के साथ अन्य लोगों ने गर्मजोशी के साथ जोरदार स्वागत किया। कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे विधायक रमेश चंद्र जायसवाल ने सर्वप्रथम सहस्त्रबाहु महाराज के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की ।

मुख्य अतिथि रमेशचंद्र जायसवाल ने कहा कि मुझे यहां पर आने का निमंत्रण दिया इसके लिए मैं आप लोगों का बहुत-बहुत धन्यवाद देता हूं। श्री जायसवाल ने कहा कि मैं आप सबसे यह निवेदन करने आया हूं कि समाज के लोगों को हमेशा ऐसे ही संगठित बनकर रहना चाहिए। महिलाओं की भारी भीड़ को देखते हुए उन्होंने कहा कि समाज को संगठित करने में मातृशक्ति का ज्यादा योगदान होने वाला है।

भारी भीड़ को देखते हुए गदगद हुए श्री जायसवाल ने अपने संबोधन के दौरान कहां कि पूरे उत्तर प्रदेश में जायसवाल समाज के चार विधायक चुने गए हैं मैं सबकी बात तो नहीं करता हूं पर टांडा व अम्बेडकर नगर की धरती पर समाज के लोगों को शाशन- प्रशासन एवं अन्य किसी भी तरीके की जरूरत अगर अगर पड़ी तो मैं हमेशा खड़ा रहूंगा। कार्यक्रम में आदित्य,अर्थव, अनुष्का, समृद्धि दिवासा, शौर्य, श्रेष्ठ सहित 2 दर्जन से अधिक छोटे-छोटे बच्चों ने मनमोहन लेने वाला सांस्कृतिक कार्यक्रम लोगों के समक्ष प्रस्तुत किया।

जिससे खुश होकर जायसवाल समाज टांडा नगर की कमेटी ने बच्चों के प्रोत्साहन हेतु उन्हें पुरस्कार वितरण किया।कार्यक्रम का संचालन अंकित जायसवाल ने किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से दीपू, संदीप जायसवाल,उपाध्यक्ष मोहन, नवनीत (मक्खन), सतीश,अभिजीत, शिवांश ,योगेश, शार्दुल, अभिषेक,जितेंद्र, अविनाश,ज्ञान प्रकाश जयसवाल का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम में पूरे जनपद के वरिष्ठ जयसवाल समाज के लोगों ने अपनी सहभागिता दी जिसमें मुख्य रुप से नंदलाल, कांग्रेस के प्रदेश सचिव अमित जायसवाल,विपिन,अम्बिका जायसवाल सहित तमाम लोगों ने भाग लिया।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!