Local

जलालपुर : MLC चुनाव मतदान शांतिपूर्ण ढंग से हुआ सम्पन्न, जलालपुर में 281 एवं भियांव ब्लॉक में 188 मतदाताओं ने किया मतदान

अम्बेडकरनगर जिले के जलालपुर तहसील अंतर्गत जलालपुर एवं भियांव ब्लॉक में एमएलसी चुनाव को लेकर चल रहा मतदान शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ।जलालपुर और भियांव ब्लॉक परिसरों में बनाये गए मतदान केंद्रों पर प्रशासन की निगरानी में जलालपुर में 281 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया, आठ मतदाताओ ने अपना मतदान नही किया एवं भियांव ब्लॉक में बने मतदान स्थल पर 191 मतदाताओं के सापेक्ष 188 मतदाताओं ने मतदान किया ।

जलालपुर तहसील अंतर्गत जलालपुर ब्लॉक में मतदाता के रूप में कुल 289 नगर पालिका सभासद ,बीडीसी, सदस्य जिला पंचायत सदस्य, एवं प्रधान पंजीकृत थे वहीं भियांव ब्लॉक में कुल 191 लोग विधान परिषद चुनाव के मतदाता के रूप में दर्ज थे।भाजपा से पूर्व सांसद डॉ हरिओम पांडेय और सपा से एमएलसी हीरालाल यादव ने मैदान में ताल ठोंकी है।इन दोनों प्रत्याशियों के बीच सीधे मुकाबले के बीच सपा तथा भाजपा के मतदाता सहयोग कार्यालयो पर कभी संख्या में समर्थक सुबह से ही उपस्थित थे।

वही पुलिस प्रशासन ने भी मतदान स्थलों पर कड़े सुरक्षा इंतज़ाम कर रखे थे। इस मौके पर जलालपुर कोतवाली प्रभारी दीपक सिंह रघुवंशी सैफुल्ला अहमद भारत शर्मा चंदन साहनी साबिर अली केके सिंह दुर्गेश सिंह आलोक कुमार समेत भारी संख्या में पुलिस फोर्स मतदान स्थल पर मौजूद रही ।मतदान प्रक्रिया के दौरान एडिशनल एसपी और एडीएम द्वारा मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया गया।जिला प्रशासन के उच्चाधिकारियों के निरीक्षण के बीच मतदान के सकुशल सम्पन्न होने से प्रशासन ने राहत की सांस ली है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!