Local

जनसमस्याओं के निराकरण हेतु कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन कराते हुए संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन

अम्बेडकरनगर। जनसमस्याओं के निराकरण हेतु कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन कराते हुए संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन सभी तहसीलों में किया गया।तहसील जलालपुर में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन जिलाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में किया गया। इस दौरान उन्होंने कहा कि संबंधित अधिकारी शिकायतों को गंभीरता से लें और तत्काल कार्यवाही सुनिश्चित करें।तहसील दिवस में जो भी शिकायत आए उनका निस्तारण समय से गुणवत्तापूर्ण करना सुनिश्चित करें।

जलालपुर में संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक के समक्ष कुल 298 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए। मौके पर 21 शिकायती प्रार्थना पत्रों का निस्तारण कर दिया गया तथा शेष शिकायती प्रार्थना पत्रों को निस्तारण हेतु संबंधित विभाग के अधिकारियों को प्राप्त कराते हुए निर्देश दिया गया कि शेष शिकायती प्रार्थना पत्रों को ससमय गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जाए। इस दौरान मौके पर मुख्य विकास अधिकारी, उप जिलाधिकारी जलालपुर, क्षेत्राधिकारी तथा जिला स्तरीय अधिकारी मौके पर उपस्थित रहे।

तहसील दिवस के उपरांत जिलाधिकारी ,पुलिस अधीक्षक तथा मुख्य विकास अधिकारी के कर कमलों द्वारा 20 आगनबाड़ी कार्यकर्ती तथा 20 आंगनबाड़ी सहायिकाओं को दो दो साड़ी वितरित किया गया। जिलाधिकारी ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि जैसी ड्रेस ही आपकी पहचान है और आप के सम्मान का प्रतीक है,अतः आपसे अपेक्षा की जाती है कि आप सभी सरकारी कार्यक्रमों, सेंटर के संचालन के समय, गृह भ्रमण के समय आप लोग ड्रेस को अवश्य पहने।

तहसील अकबरपुर में संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर उप जिलाधिकारी पवन कुमार जायसवाल अकबरपुर के समक्ष कुल 175 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए। जिसमें 12 शिकायती प्रार्थना पत्रों का मौके पर निस्तारण कर दिया गया तथा शेष शिकायती प्रार्थना पत्रों को निस्तारण हेतु संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए गए। तहसील भीटी में संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर अपर जिलाधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक तथा उप जिलाधिकारी के समक्ष 183 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए ।

जिसमें से 02 शिकायती प्रार्थना पत्रों को मौके पर निस्तारित करा दिया गया। शेष शिकायती प्रार्थना पत्रों का निस्तारण हेतु संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए गए। भीटी तहसील समाधान दिवस के उपरांत अंतर्राष्ट्रीय पर्यावरण दिवस 5 जून की पूर्व संध्या पर तहसील में अपर जिलाधिकारी के साथ अपर पुलिस अधीक्षक और उप जिलाधिकारी तथा अन्य अधिकारियों ने मिलकर परिसर में वृक्षारोपण किया ।

तहसील आलापुर में संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर उप जिलाधिकारी के समक्ष कुल 186 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुई। जिसमें से 16 शिकायती प्रार्थना पत्रों को मौके पर निस्तारण कर दिया गया।शेष शिकायती प्रार्थना पत्रों को संबंधित विभाग के अधिकारियों को निस्तारण हेतु प्राप्त करा दिया गया। तहसील टांडा के संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर उप जिलाधिकारी टांडा के समक्ष कुल 103 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए।जिसमें से 10 शिकायती प्रार्थना पत्रों को मौके पर निस्तारण करा दिया गया तथा शेष शिकायती प्रार्थना पत्रों को संबंधित विभाग के अधिकारियों को निस्तारण हेतु निर्देश दिए गए।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!