Local

चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए पुलिस व केंद्रीय अर्ध सैनिक बलों का फ्लैग मार्च

  • चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए पुलिस व केंद्रीय अर्ध सैनिक बलों का फ्लैग मार्च

टांडा(अम्बेडकरनगर): विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए पुलिस व केंद्रीय अर्ध सैनिक बलों के साथ पैदल गश्त का सिलसिला लगातार जारी है। शुक्रवार को नगर व ग्रामीण क्षेत्र में भ्रमण किया गया। लोगों से शांतिपूर्वक मतदान की अपील की गई। टांडा कोतवाली के उपनिरीक्षक अशरफ अली खान के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस व केंद्रीय अर्ध सैनिक बलों ने हयातगंज , चौक जुबेर चौराहा, कस्बा, छोटी बाजार, सकरावल छज्जापुर आदि स्थानो पर फ्लैग मार्च कर मतदाताओं को भरोसा दिलाया कि वे निर्भीक होकर मताधिकार का प्रयोग करें।

प्रशासन दबाव नाने वालों से सख्ती से निपटेगा। शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में फ्लैग मार्च एवं पैदल गश्त करते हुए आम जनमानस को सुरक्षा का भरोसा दिलाया। मतदान के दौरान शांति बनाए रखने के साथ कानून व्यवस्था भंग न करने की लोगों से अपील की। इस दौरान कोविड-19 गाइड लाइन का पालन करते हुए सकुशल चुनाव संपन्न कराने का संदेश दिया गया। साथ ही लोगों से अपील की है कि अगर कोई व्यक्ति या चीज संदिग्ध मिलती है तो इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें। पैदल गस्त में अशरफ अली खान धनंजय पटेल आदि रहे.

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!