चार युवा कंधों पर महराजगंज के विकास एवं कानून व्यवस्था की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी, हो रहा अभूतपूर्व परिवर्तन
हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज.
महराजगंज जनपद के शीर्ष पद पर बैठे अधिकारियों की बात करें तो वर्तमान समय में जिला अधिकारी, अपर जिला अधिकारी, पुलिस अधीक्षक, मुख्य विकास अधिकारी सभी युवा हैं. जिस तरह से कुछ समय में महराजगंज जनपद में विकास कार्य हुए हैं, इसको देखकर जनता यही कहती है कि युवाओं के भरोसे विकास योजनाएं और वर्तमान आधुनिक दौर की समस्याएं दोनों का समाधान किया जा सकता है.
जानकारों की माने तो सभी के युवा होने से आपसी तालमेल और एक दूसरे की खूबियों का इस्तेमाल करना काफी आसान होता है और सामंजस्य से सभी समस्याओं का समाधान निकाला जा सकता है. आपको बता दें कि वर्तमान समय में जनपद महराजगंज में जिला अधिकारी सत्येंद्र कुमार, अपर जिलाधिकारी पंकज कुमार वर्मा , मुख्य विकास अधिकारी गौरव सिंह सोगरवाल, तथा पुलिस अधीक्षक डॉक्टर कौस्तुभ तैनात है.
जिम्मेदारियों का सही तरीके से निर्वहन
समाचार पत्रों में छप रही खबरों के अनुसार आप हमेशा इन सभी लोगों को अपनी जिम्मेदारियों को सही तरीके से निर्वहन करते देख सकते हैं वही नए-नए प्रयोगों के माध्यमों से जन कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य भी किया जा रहा है. जिला अधिकारी महराजगंज सत्येंद्र कुमार जो कि सोशल मीडिया के सभी प्लेटफार्म पर काफी एक्टिव रहते हैं उनके द्वारा एवं प्रशासन द्वारा संचालित की जा रही सभी योजनाओं को जनसाधारण के लिए इन सभी प्लेटफार्म पर शेयर करते देखा जा सकता है.
युवा मन और टेक्नोलॉजी का जबरदस्त मेल जनपद वासियों के लिए काफी सुखद अनुभव है. जिलाधिकारी द्वारा पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए महराजगंज जनपद के सोहगी बरवा वन क्षेत्र को काफी प्रमोट किया जा रहा है, जिससे कि न केवल वहां पर्यटकों का आना हो बल्कि रोजगार के नए अवसर उपलब्ध हो सके. वही मुख्य विकास अधिकारी की बात करें तो उनके द्वारा समय-समय पर विकास की योजनाओं की जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को मिलती रहती है साथ ही आजकल उनका अभिनव प्रयोग (महराजगंज पहल) कार्यक्रम लोगों को काफी राहत दे रहा है.
सरकारी योजनाएं ग्रामीणों के दरवाजे पर
जहां ग्रामीणों को अपने लाभ के लिए सरकार द्वारा मुहैया करवाई जा रही सुविधाओं को लेने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था वही मुख्य विकास अधिकारी के पहल से संचालित किया जा रहा यह कार्यक्रम सभी योजनाओं को ग्रामीणों के दरवाजे पर ला रहा है, जिससे कि इसका लाभ अंतिम व्यक्ति तक मिल सके. ग्रामीणों को अलग-अलग ऑफिसों के चक्कर न काटने पड़ें. मिल रही जानकारी के अनुसार इस कार्यक्रम को ऐप के माध्यम से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है जिसकी मॉनिटरिंग खुद मुख्य विकास अधिकारी नियमित रूप से करेंगे.
डॉक्टर कौस्तुभ की कार्यशैली भी लोगों को काफी पसंद
अगर अपर जिला अधिकारी महराजगंज पंकज कुमार वर्मा की बात करें तो महराजगंज में यह उनका दूसरा कार्यकाल है ऐसे ही अंदाजा लग सकता है एक युवा के रूप में इस टीम का एक अभिन्न अंग होते हुए शासन की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ना इनकी प्राथमिकता है. वही अभी हाल ही में महराजगंज जनपद के पुलिस अधीक्षक के रूप में कमान संभालने वाले डॉक्टर कौस्तुभ की कार्यशैली भी लोगों को काफी पसंद आ रही है. समय-समय पर विभिन्न समाचार पत्रों के माध्यम से पुलिस के व्यवहार में आ रहे परिवर्तन और कार्यकुशलता को भी देखा जा सकता है.
अक्सर कहा जाता है कि युवा समाज को आईना दिखाने का काम करता है तो इन 4 युवाओं के जिम्मे महराजगंज की जिम्मेदारी और उनकी कार्यशैली जनता के हित के लिए काफी जन कल्याणकारी है और सभी के द्वारा जनसाधारण के लिए किए जा रहे कार्य काबिले तारीफ है. अब देखना यह होगा यह जोड़ी जनपद को किन नई ऊंचाइयों तक ले जाती है.