गांवों में जनसंपर्क के दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री ने भाजपा प्रत्याशी को जिताने के लिए मांगे वोट
सुरहुरपुर।अम्बेडकरनगर। पूर्व केंद्रीय गृह राज्यमंत्री हंसराज अहीर ने जलालपुर विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी सुभाष राय के समर्थन में जहाँ चौपाल लगाकर मतदाताओं से जनसंपर्क किया वही संगठन पदाधिकारियों के साथ बैठक कर जीत का मंत्र दिया।मालीपुर कार्यालय पर उन्होंने पदाधिकारियों से क्षेत्र व गांव में मतदाताओं की स्थिति के बावत जानकारी लिया वही आगामी तीन मार्च को होने वाले चुनाव में जीत कैसे दर्ज होगी तरीका बताया।
तदुपरांत श्री अहीर ने अवधना इस्माइलपुर, भिसवा चितौना, गानेपर पटौहा, जगतुपुर बिल्टई,भदोई आदि गांवों में चौपाल के माध्यम से भाजपा की योजनाओं का बखान किया।उन्होंने कहा कि भाजपा की डबल इंजन सरकार ने बगैर भेदभाव के गरीब कल्याण योजनाओं को धरातल पर उतारा।बहुत वर्षों बाद यह पहली सरकार है जो सभी के लिए योजनाएं संचालित कर रही है।
स्वच्छ भारत अभियान में शौचालय बनवाकर महिलाओं को सम्मान दिया आज खुले में शौच से मुक्ति मिली।उज्जवला योजना से गैस व चूल्हा देकर महिलाओं को धुंवा से मुक्ति दिलाई।किसानों के लिए किसान सम्मान निधि,पेंसन की राशि दोगुनी कर गरीबो की आर्थिक मदद कर रहा है।बिजली पानी सड़क पर सरकार ने बिशेष ध्यान दिया।छात्र छात्राओं के भविष्य के लिए लैपटॉप व मोबाइल देकर उनकी पढ़ाई आसान कर रहा है।
मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद विदेशों में भारत का नाम ऊंचा हुआ है और बेहतर छबि बनी है।आज 9 मुस्लिम राष्ट्रों ने प्रधानमंत्री मोदी को अपने अपने देश का सर्वोच्च सम्मान दिया है।उन्होंने कार्यकर्ताओ से अपील किया कि भाजपा की रीतियों और नीतियों को घर घर तक पहुचाये जीत स्वयं चौखट तक चली जायेगी।
इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री पिछड़ा मोर्चा विनोद यादव,अम्बिका जायसवाल,मंडल अध्यक्ष हरिदर्शन राजभर,राकेश गुप्ता, बृजेश सिंह,अवध नारायण सिंह, समेत दर्जनों मौजूद रहे।