Local

कोर्ट का दरवाजा खटखटायेगें सपा प्रत्याशी अरशद खान

कोर्ट का दरवाजा खटखटायेगें सपा प्रत्याशी अरशद खान

जौनपुर। सदर विधानसभा से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अरशद खान चुनाव में बीजेपी के उम्मीद्वार से 8 हजार 628 वोटो के अंतर से चुनाव हार गये है। लेकिन यह हार अरशद खान मानने को तैयार नही है। उन्होने मतगणना प्रक्रिया पर सवालियां निशान लगाते हुए कहा कि कही न कही काउंटिंग में भेदभाव हुआ है। वे चुनाव आयोग से पुनः वीवी पैट की पर्ची गिनती कराने के लिए पत्र लिखेगें साथ ही कोर्ट का दरवाजा खटखटाने जा रहे है। यह बाते अरशद खान ने सपा प्रत्याशी ने शुक्रवार को पार्टी कार्यालय पर पत्रकारो से बातचीत में कही है।

also Read : UP Election Result 2022: ‘बुलडोजर बाबा’ तो जीते ही औरों की भी किस्‍मत बदल दी, पढ़ें BJP के ऐसे ही नेता की कहानी

अरशद खान ने कहा कि दो पूर्व केवल सदर विधानसभा के स्ट्रांग रूम का सीसीटीवी बंद हो गया वहां से तीन
संदिग्ध लोगों को पकड़ा गया लेकिन प्रशासन ने तीनों को बीएसएनएल का कर्मचारी बताकर छोड़ दिया। मतगणना में काफी हीला हवाली की गयी है। इस लिए हमारी मांग है कि सभी ईवीएम के वीवीपैट की पर्ची की गिनती किया जाय। उन्होने ने सभी चुनाव बैलेट के माध्यम से कराने की मांग किया है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!