केएमसी में जश्न का माहौल : प्रधानमंत्री मोदी ने किया केएमसी मेडिकल कालेज का भूमिपूजन.
हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज.
-
18 वर्ष से कम उम्र के गरीब बच्चे जिनके दिल में छेद हो उनकी सर्जरी निशुल्क की जाएगी, डॉ रचित सक्सेना वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ.
ग्राउंड ब्रेकिंग कार्यक्रम, में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने भूमिपूजन कर मेडिकल कालेज का आधारशिला रखा । इंदिरा गांधी प्रतिस्ठान में आयोजित उत्तर प्रदेश उद्यम समिट में केएमसी अस्पताल के चेयरमैंन विनय कुमार श्रीवास्तव एवं परियोजना निदेशक अदिति कृष्णा ने शिरकत किया । इस भूमिपूजन के अवसर पर अस्पताल के चिकित्सक एवं कर्मचारियों ने इस कार्यक्रम को उत्सव के रूप में मनाया । कार्यक्रम का लाइव प्रसारण के एमसी सभागार में किया गया ।
लाइव प्रसारण के अवसर पर अस्पताल के सीईओ डा एस एम रफ़ीक ,ऐड्मिन संतोष श्रीवास्तव , आईटीएम ग्रुप के कार्यकारिणी निदेशक संतोष कुमार , समस्त विभागों के चिकित्सक गण की मौजूदगी में समस्त कर्मचारी गण, एवं अन्य लोगों ने लाइव प्रसारण देखा।इस अवसर पर कर्मचारीयो में मिस्ठान भी वितरित किया गया। इस अवसर पर संस्थान ने निशुल्क ह्रदय रोग का शिविर एवं सी एम ई भी किया ।
नारायण हृदयालय के वरिष्ठ ह्रदय रोग विशेषज्ञ डा रचित सक्सेना ने कहा कि 18 वर्ष से कम उम्र के गरीब बच्चे जिनके दिल में छेद हो उनका सर्जरी निशुल्क की जाएगी, उन्होंने हृदय रोग में मिथ्या विषय पर भी व्याख्यान दिया। जिसमें जनपद के सम्मानित चिकित्सक भी मौजूद रहे । उन्होंने कहा कीं बड़े गर्व की बात है कि भूमिपूजन के अवसर पर के एम सी में आने का मौक़ा मिला ।
अस्पताल के ऐड्मिन संतोष श्रीवास्तव ने कहा कि अस्पताल एवं जनपद हेतु बड़े ही गर्व की बात है कि आज मोदी जी ने आधारशिला रखा ।कार्यकारिणी निदेशक संतोष श्रीवास्तव जनसेवा के इस कार्य हेतु प्रबंधन को बधाई दिया ।कार्यक्रम में डा देव एवं जीतू मेघवाल ने आये हुए अतिथियों का स्वागत किया।कार्यक्रम में साहबाज,डा धनंजय, डा मनीष ,सिद्धार्थ सिंह ने सहयोग किया.