कवि सम्मेलन में पूरी रात वाह-वाह और तालियों की गड़गड़ाहट से गूंजता रहा पंडाल
टिकरी माफी में हुआ विशाल अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन
पत्रकारों के कार्यों की सराहना कर किया सम्मानित
तहसील पत्रकार
बीसलपुर, पीलीभीत। बीसलपुर एसोसिएशन की ओर से नव वर्ष की पूर्व संध्या पर रात्रि 8 बजे बीसलपुर के कस्बा टिकरी में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। इसमें प्रख्यात कवि एवं कवियत्री रामकिशोर तिवारी बाराबंकी, शिवकिशोर तिवारी खंजन ओज हैदरगढ, अजय प्रधान हास्य बाराबंकी, नजर इलाहाबादी इलाहाबाद, विनोद राज योगी आगरा, शिवा त्रिपाठी बस्ती, हेमा पाण्डेय लखनऊ, राजेन्द्र अवस्थी किंकर माधोटाडा सहित कई जाने माने कविओ ने प्रतिभाग किया।
सभी ने वारी वारी से अपनी कविताओ का वखान किया।कवि सम्मेलन का शुभारंभ सपा नेत्री गायत्री गंगवार एव चौधरी पुष्पेन्द्र किसान नेता ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर प्रारंभ किया। तहसील पत्रकार ऐसोसिएशन के अध्यक्ष पातीराम गंगवार ने सभी कवि एव कवित्रियो का माल्यार्पण कर जोरदार स्वागत किया।
कवि सम्मेलन प्रारंभ होने से पूर्व तहसील पत्रकार एसोसिएशन के सभी पत्रकारो का सम्मान समारोह हुआ। कविओं की कविताए सुनकर लोगों के मुंह से वाह वाह की आवाज निकलती रही। और तालियों से पुरा पंडाल गूंजता रहा।
कवि सम्मेलन के दौरान बीसलपुर तहसील पत्रकार एसोसिएशन अध्यक्ष पातीराम एव संरक्षक अखिल सिंह तोमर सहित, आशुतोष मिश्रा, ब्रजेश कुमार समाधिया, रूपेश गंगवार, ओमप्रकाश गंगवार, रूप किशोर जोशी, मो. इस्तयाक अल्वी, रिविन शुक्ला, अवध सक्सेना, दीपक वाजपेई, दीपक गुप्ता, नरेश कुमार, अरविंद मौर्या, प्रेम प्रकाश, सतीश चंद्र आदि पत्रकार वन्धु मैजूद रहे।