कलेक्टर से मिलने पहुंचा युवक, बोला- ‘साहब! कोई अच्छी सी लड़की ढूंढकर मेरी शादी करवा दीजिए’
दुर्ग. कलेक्टर ने लोगों की समस्याएं सुनने जनदर्शन लगाया. कोई जमीन, कोई पानी-बिजली-सड़क तो कोई आपसी विवाद की समस्या लेकर पहुंचा. इन समस्याओं के बीच एक युवक के आवेदन ने कलेक्टर समेत अन्य अधिकारियों को न सिर्फ हैरान किया. बल्की उन्हें मुस्कुराने पर भी मजबूर कर दिया. युवक कलेक्टर के पास अपनी शादी की अर्जी लेकर पहुंचा था.
कलेक्टर ने उसकी अर्जी स्वीकार कर लड़की के बारे में पूछा तो युवक के जवाब ने सबको हैरान कर दिया. युवक ने कहा-साहब आप ही कोई अच्छी सी लड़की ढूंढकर मेरी शादी करवा दीजिए.
छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में कलेक्टर को सप्ताह में कम से कम एक दिन जनदर्शन लगाकर लोगों की समस्याएं सुनने व उनके समाधान के निर्देश सरकार ने दिए हैं. इसके तहत ही दुर्ग जिले में सोमवार व मंगलवार को कलेक्टर जनदर्शन लगाया जाता है. बीते 15 फरवरी को जनदर्शन में एक युवक आवेदन लेकर पहुंचा. युवक से अफसरों ने पूछा कि क्या समस्या है तो उसने कहा कि समस्या बड़ी है और वो सीधे कलेक्टर को ही आवेदन देना चाहता है. इसके बाद उसे कलेक्टर के पास ले जाया गया.
शादी का है इंतजार
युवक को सीधे कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे के पास भेज दिया गया. युवक ने कलेक्टर भुरे को अर्जी दी और बोला कि साहब मेरी शादी करा दो. लंबे समय से शादी की राह देख रहा हूं लेकिन नहीं हो रही. इसपर कलेक्टर पहले मुस्कुराए. फिर अपने अधीनस्थ अधिकारी को आवेदन देते हुए कहा कि सरकार की सामूहिक विवाह योजना के तहत इनकी शादी करवाने की व्यवस्था कर दीजिए.
वहीं मौजूद अधीनस्थ ने युवक से कहा कि शादी की व्यवस्था तो करवा देंगे, लेकिन बताइये लड़की कौन है. इस पर युवक ने कलेक्टर की ओर देखते हुए कहा कि ‘साहब! आप ही कोई अच्छी सी लड़की ढूंढकर मेरी शादी करवा दीजिए.’ कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे ने चर्चा में बताया कि लोगों की उम्मीदें जनदर्शन से काफी बढ़ गई हैं. सबकी समस्याओं को इसमें हल करने का प्रयास किया जाता है.