Local

आजमगढ़ उपचुनाव : बसपा और सपा के प्रत्‍याशियों का ऐलान, BJP की तरफ से निरहुआ ने पेश की दावेदारी

आजमगढ़. उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ लोकसभा सीट पर होने जा रहे उपचुनाव के लिए बसपा और समाजवादी पार्टी ने अपने कैंडिडेट का ऐलान कर दिया है. वहीं, भारतीय जनता पार्टी अभी अपने कैंडिडेट को लेकर मंथन कर रही है. इस बीच भोजपुरी स्टार और भाजपा नेता दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ ने ट्विटर पर पोस्टर जारी कर वोट मांगना शुरू कर दिया है.

निरहुआ ने ट्विटर पर लिखा, ‘जाति धरम ना कवनो भरम ना कवनो मनबढ़ के लिए.कमल के बटन दबईह भैया अपने आजमगढ़ के लिए.’ इसके अलावा पोस्टर पर निरहुआ के अलावा पीएम नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, सीएम ओगी आदित्यनाथ और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा की फोटो भी लगी है. वैसे भोजपुरी स्टार और भाजपा नेता ने दिनेश लाल यादव निरहुआ ने पिछले कुछ समय में आजमगढ़ के कई दौरे किए हैं. इस दौरान उन्‍होंने सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए कहा, ‘हमने 2019 में चुनाव के समय कहा था कि सिर्फ अखिलेश यादव कहते थे आजमगढ़ और इटावा मेरा घर है, लेकिन वह अपने निजी स्वार्थ के लिए कभी भी आजमगढ़ को छोड़ सकते हैं, अब ऐसा ही हुआ है.’

दिनेश लाल यादव पिछले चार दिनों से जिले में लगातार भ्रमण कर रहे हैं और भाजपा के लिए वोट मांग रहे हैं. हालांकि वह अपने टिकट के प्रति आश्वस्त नजर नहीं आ रहे हैं. वहीं, भाजपा के सूत्र बता रहे हैं कि पार्टी की कार्यकारिणी की बैठक में दिनेश लाल यादव के नाम पर पार्टी ने मुहर लगा दी है. शुक्रवार की देर शाम या फिर शनिवार को सुबह तक पार्टी इसका औपचारिक ऐलान करेगी.

निरहुआ ने 2019 में आजमगढ़ से ठोकी थी ताल

बता दें कि 2019 के लोकसभा चुनाव में दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ ने भाजपा के टिकट पर आजमगढ़ सीट पर ताल ठोकी थी, लेकिन वह सपा प्रमुख अखिलेश यादव से मुकाबले में 2 लाख 59 हजार 874 वोटों से हार गए थे. इससे पहले 2014 में भाजपा कैंडिडेट रमाकांत यादव को सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव से हार मिली थी. हालांकि रमाकांत यादव इस वक्‍त आजमगढ़ की फूलपुर पवई सीट से सपा विधायक हैं.

सपा और बसपा के प्रत्‍याशियों का ऐलान

बसपा ने आजमगढ़ लोकसभा उपचुनाव के लिए शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली को प्रत्याशी घोषित किया है. वह अपना नामांकन भी दाखिल कर चुके हैं. सूत्रों के मुताबिक, सपा की तरफ से पूर्व राज्यसभा सांसद स्व. बलिहारी बाबू के बेटे सुशील आनंद के नाम पर पार्टी ने मुहर लगा दी.

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!