आखिर कब इन रोड के जख्मों पर मरहम लगाने का काम करेगी उत्तर प्रदेश की योगी सरकार
अम्बेडकरनगर। जिले के मालीपुर रोड से जाफरगंज और खजुरी बाजार के बीच जगह-जगह सड़क के टूट जाने से लोगों को आवागमन करने में होती है काफी ज्यादा समस्या उत्तर प्रदेश की योगी सरकार दूसरी बार सत्ता में आने के बाद भी रोड निर्माण कार्यों में असफल दिखाई दे रही है जोकि मालीपुर रोड की हालत इस कदर हो गई है कि लोग आए दिन गड्ढे के कारण दोपहिया वाहन रिक्शा साइकिल चालक जैसे वाहनों की अचानक संतुलन बिगड़ जाने के कारण एक्सीडेंट का शिकार हो जाते हैं।
मालीपुर रोड जाफरगंज और खजुरी बाजार के बीच अगर किसी व्यक्ति का एक्सीडेंट या डिलीवरी जैसी समस्या हो जाए तो मौके पर एंबुलेंस तो पहुंच जाता है लेकिन रोड की बदहाल व्यवस्था से मरीज को उस समय काफी दिक्कत ले जाने में होती है जबकि सच्चाई यह है कि हर एक दिन मालीपुर रोड के हालात बहुत ही ज्यादा बदतर होते जा रहे हैं जबकि उच्च अधिकारियों का आवागमन भी उसी रास्ते से है आखिर कब मिलेगी इस रोड की समस्या से निजात राह चालकों को या फिर मालीपुर रोड को लगा अभिशाप.
चुनाव से पहले नेता मंत्री विधायक अपने ही क्षेत्र की समस्या जानते हैं और खुद जनता को बताते हैं और चुनाव जीतने के बाद अपने ही वादों से मुकर जाते हैं कुछ इस तरह के है अंबेडकर नगर के सांसद और विधायक चुनाव जीतने के बाद यह अपने ही विकास कार्यों में जुड़ जाते हैं और जनता का विकास क्या करेंगे पांच सालों में ये अपने ही विकास कार्यों से छुट्टी नहीं पाते हैं फिर पांच साल बीत जाने के बाद चुनाव में सफलता पाने के बाद सांसद और विधायक हो या सांसद फिर वही अपने रंग में ढल जाते हैं उस समय जनता से बात कम करते हैं और फोन पर ज्यादा बात करते नजर आते हैं गांव गलियों की हालत वह क्या जाने पूरा दिन बड़े बड़े गाड़ियों में घूमते नजर आते हैं कुछ इस तरह के अंबेडकर नगर के विधायक और सांसद।