Local

आईटीएम आयुर्वेदिक मेडिकल कालेज में प्रकृति एवं तंबाकू निषेध पर आयोजित हुआ पोस्टर प्रदर्शन

हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज.

आईटीएम आयुर्वेदिक मेडिकल कालेज के बीएएमएस के छात्रों द्वारा प्रकृति एवं तम्बाकू निषेध पर पोस्टर प्रदर्शन किया गया । बता दे छात्रों द्वारा विभिन्न तरह के प्रकृति एवं तंबाकू निषेध पर पोस्टर बनाए गये , छात्रों ने पोस्टर के माध्यम से अपने अपने विचार रखे , बीएएमएस प्रथम वर्ष के छात्रा नम्रता ने धूम्रपान से प्रकृति में प्रदूषण पर पोस्टर के माध्यम से प्रकृति के स्वास्थ्य एवं मानव के आरोग्य रक्षा का संदेश दिया.

वही आलोक साहनी ने तंबाकू से प्रकृति में होने वाले नुक़सान का संदेश दिया , प्रिया मौर्य ने सिगरेट पीने से होने वाले बीमारियों में बचाव से आर्थिक लाभ का संदेश तो वही पल्लवी एवं माहेनूर ने गीत के माध्यम से तम्बाकू ना खाने का संदेश दिया, इसराफ़िल , दिव्य रतन एवं अतुल ,सोनम पाठक ने मृदा स्वास्थ्य एवं जन आरोग्य पर विचार रखे । इस अवसर पर प्राचार्य डा गौथम ने कहा की प्रकृति की आरोग्य से जीवन का आरोग्य सम्भव है यदि आयुर्वेदिक सिद्धांत पर जीवन शैली अपनाया जाय तो निरोगी काया प्राप्त की जा सकती है।उन्होंने सभी छात्रों का उत्साह वर्धन भी किया । कार्यक्रम में डा अनामिका , डा अनिशा, डा राकेश, डा जितेंद्र यादव , डा आशुतोष , योगाचार्य छोटेलाल , राहुल, एवं पंचकर्मा थेरपिस्ट एवं प्रशासनिक अधिकारी डा उमा श्रीवास्तव ने भी विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया ।

हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!