Local

आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चों के आहार मे भ्रष्टाचार, नन्हे-मुन्ने बच्चों का आहार बिकने जा रहा बाजार

  • आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चों के आहार मे भ्रस्टाचार, नन्हे-मुन्ने बच्चों का आहार बिकने जा रहा बाजार

सिधौली कमलापुर विकासखंड कसमंडा की ग्राम पंचायत गवहिया का आंगनबाड़ी पुष्टाहार बोरियों में भरा हुआ बैटरी रिक्शा से कमलापुर की तरफ जा रहा था कमलापुर से आ रहे बेहडा़ बैकुंठपुर के कुछ ग्रामीणों ने बैट्री रिक्शा को रेलवे क्रासिंग पर रूकवा लिया । जब ग्रामीणों ने जानकारी प्राप्त की तो पता चला कि आंगनवाड़ी का राशन चोरी से बिकने जा रहा है तब तक आंगनबाड़ी कार्यकत्री ने आकर बैटरी रिक्शा को लेकर बेहरा बैकुंठपुर विद्यालय में ले जाकर आंगनबाड़ी केंद्र पर रखवा दिया और कुछ ग्रामीण औरतों को बुलाकर राशन वितरण का कार्य शुरू करवा दिया।

सूचना मिलते ही हमारे संवाददाता मौके पर पहुंचे तो सैकड़ों महिलाओं ने बताया की हमारे बच्चों को कई महीनों से राशन नहीं दिया गया और जब राशन मांगते हैं तो आंगनबाड़ी कार्यकत्री के द्वारा भगा दिया जाता है और काफी अभद्रता की जाती है। सच्चाई यह है कि नन्हे-मुन्ने बच्चों का राशन बचाकर बाजार में बेंच दिया जाता है। और अधिकारियों की ढुलमुल रवैए के चलते बच्चों का पुष्टाहार हजम कर लिया जाता है। अब देखना यह है कि इस तरह की जघन्य अपराध को प्रशासन संज्ञान में लेता है या फिर बच्चों मैं कुपोषण को बढ़ावा देने का काम करता है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!