Kushinagar

शौचालय की जहरीली गैस के चपेट में आकर चार की मौत, एक घायल

  • शौचालय ओवरफ्लो होने के बाद टंकी का ढक्कन खोल सफाई करने की कोशिश में हुआ हादसा
  • पिता-पुत्र सहित चार लोगों की मौत से पूरा क्षेत्र शोकाकुल
  • मुख्यमंत्री ने जताया दुख मृतक आश्रितों को चार लाख रुपए का मुआवजा
  • डीएम, एसपी, एसएसपी, एसडीएम, सहित बड़ी संख्या में सरकारी अमला गांव में पहुंचा
  • परिजनों की चित्कार से लोगों की आंख हो रही थी नम

खडडा /कुशीनगर (हिंदमोर्चा संवाददाता) शौचालय की टंकी साफ करने के चक्कर में एक ही परिवार के 5 लोग जहरीली गैस के चपेट में आ गये ,इनमें से 4 लोगो की दर्दनाक मौत हो गयी ,एक व्यक्ति का इलाज चल रहा है। डीएम व एसपी ने मौके पर पहुंच कर जाना हाल ,सीएम ने दुर्घटना पर दुख व्यक्त करते हुए चार चार लाख रुपये सहायता देने का निर्देश दिया है।चार चार लोगों की हृदय विदारक मौत से परिजनो मे हाहाकार मचा है।

कुशीनगर जनपद के नेबुआ नौरगिया थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा बहोरा रामनगर के खपरधिक्का टोला निवासी नन्द कुशवाहा उम्र 46 वर्ष रविवार की सुबह अपने शौचालय की टंकी का ढक्कन खोल सफाई के लिए इसके अंदर गये और जहरीली गैस की चपेट में आकर गिर पड़े ,यह देख उनका 22 वर्षीय पुत्र नितेश पिता को निकालने अंदर घुसा वह भी गैस के चपेट में आ गया ,इसे देख परिजनो ने शोर मचाया तो पट्टिदार आनन्द 25 वर्ष ,दिनेश 34 वर्ष पहुंचे वे भी अंदर घुसे उनको भी गैस ने चपेट में ले लिया और चारो लोग अंदर फंस गये ,राजकुमार 28 वर्ष भी गैसे के संपर्क में आ गये।

आनन फानन में शौचालय साफ करने वाली मशीन मगाकर मलवा निकाला गया ,और पांचो लोगो को टैंक से बाहर निकाल ,कोटवा सीएचसी ले जाया गया ,यहाँ परिक्षण के बाद डाक्टर ने नन्द कुशवाहा उनके बेटे नितेश कुशवाहा, व आनंद कुशवाहा ,दिनेश कुशवाहा को मृत घोषित कर दिया । घायल राजकुमार का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।

*मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुख व्यक्त किया*!

घटना की जानकारी होते ही डीएम रमेश रंजन व एसपी धवल जायसवाल घटना स्थल पर पहुंच जानकारी प्राप्त की ,डीएम ने बताया की घटना पर सीएम ने दुख व्यक्त करते हुए चार चार लाख रुपये सहायता प्रदान करने को कहा है ,इसके आलावा प्रशासक घायल के इलाज सहित अन्य सभी सहायता उपलब्ध कराएगा।।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!