बैनामे की जमीन पर अतिक्रमण को लेकर लगा रहा न्याय की गुहार
-
बैनामे की जमीन पर अतिक्रमण को लेकर लगा रहा न्याय की गुहार
कसया/कुशीनगर (हिंदमोर्चा संवाददाता) चौराखास थाना क्षेत्र के बनकटा निवासी के एक व्यक्ति ने अपने बैनामा की जमीन के अतिक्रमण रोकने की मांग को लेकर एसडीएम, जिलाधिकारी व मंडलायुक्त के कार्यालय का चक्कर लगाकर थक जाने के बाद परिवार सहित आमरण अनशन पर बैठने की धमकी दिया है।
उक्त गांव निवासी पन्नालाल साव ने कुछ वर्ष पूर्व बनकटा बाजार के पास एक व्यक्ति से जमीन खरीदा। जमीन का दाखिल खारिज कराने के उपरांत व कोलकाता चला गया कुछ साल बाद जब वह घर आया तो देखा कि उक्त जमीन पर अगल बगल के लोग मकान निर्माण करा रहे है। इसके विरुद्ध वह थाने पर तहरीर देकर निर्माण कार्य रोकने का निवेदन किया। लेकिन राजस्व का मामला बता पुलिस ने किसी कार्यवाही से मना कर दिया।
पन्नालाल का आरोप है कि इसके बाद उसने तहसील से लगायत जिलाधिकारी तक प्रार्थना पत्र देकर जमीन के पैमाइश कराने तक निर्माण कार्य रोकने का आग्रह किया लेकिन उसके बाद भी पड़ोसियों द्वारा निर्माण कार्य रोकने के दिशा में कोई कार्यवाही नहीं हुई। इसके बाद मैं मंडलायुक्त गोरखपुर से न्याय की गुहार लगाया तो उन्होंने उपजिलाधिकारी कसया को निर्माण कार्य रोकने का आदेश देते हुए भूमि का पैमाइश कराकर मामले के निस्तारण का आदेश जारी किया लेकिन उसके बाद भी कोई कार्यवाही नहीं हो रही है। जबकि वह लोग हमारे जमीन में अतिक्रमण करते जा रहे है। उसने कहा है कि अगर हमको न्याय नहीं मिलता है तो परिवार सहित अनशन पर बैठने को बाध्य होंगे। जिसकी सारी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।