पीजी कॉलेज खड्डा में राष्ट्रीय युवा सप्ताह कार्यक्रम शृंखला के अंतर्गत, क्षेत्रीय प्रतिभाओं के सम्मान में एक विशेष कार्यक्रम आयोजित हुआ
हिन्दमोर्चा न्यूज़ कुशीनगर/ खड्डा.
-
“सरस्वती ग्रुप आफ कॉलेजेज” सदैव छात्र-छात्राओं की प्रतिभा को निखारने सवारने तथा समाज के लिए प्रायोजनीय बनाने के लिए तत्पर रहता है. दीपक मिश्रा,
-
“सर्टिफिकेट आफ एक्सीलेंस” एवं अंग वस्त्र से किया गया सम्मानित.
-
सबका अपना सफर और अपनी कहानी होती है व्यक्ति चाहे जिस क्षेत्र में काम कर रहा हो और बेहतर कर सकता है. नत्थू विश्वकर्मा,
-
“युवा मोटिवेशनल यूट्यूबर पलक सिंह” ने अपनी प्रतिभा से सबको किया आकर्षित.
सरस्वती देवी पी.जी कॉलेज खड्डा बाजार कुशीनगर में राष्ट्रीय युवा सप्ताह कार्यक्रम शृंखला के अन्तर्गत विभिन्न क्षेत्रीय प्रतिभाओं के सम्मान में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस आयोजन में ‘ उद्यमिता/ रचनात्मकता तथा तकनीकी के क्षेत्र में प्रेरणादायी कार्य कर रहे युवा प्रतिभाओं तथा विभिन्न स्वयंसेवी समूह को ‘ सर्टिफिकेट ऑफ एक्सीलेंस एवं अंगवस्त्र से सम्मानित किया गया।
विशिष्ट युवा प्रतिभा प्रदर्शन कार्यक्रम में युवा मोटिवेशनल यूट्यूबर् पलक सिंह, पर्यावरण संरक्षण पर आधारित हरियाली ग्रुप के संस्थापक सदस्य नत्थू विश्वकर्मा, गोरखपुर मंडल में तेजी से उभरते रैप सिंगर ओनस ग्रुप, पूर्वांचल के भोजपुरी एवं हिंदी साहित्य के उभरते सितारे तथा दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के हिंदी विषय के गोल्ड मेडलिस्ट क्रिएटिव राइटर आशुतोष तिवारी, इवेंट मैनेजर मुकेश मोदनवाल, बुटीक स्पेशलिष्ट शबाना खातून,
ग्रामोद्योग से जुड़े युवा राहुल धवन, ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षा की अलख जगा रहे युवा विद्यालय संचालक नितेश गुप्ता, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, द्वारा पुरस्कृत धरनीपट्टी के कुशवाहा पौधशाला संचालक युवा कारोबारी रमेश कुशवाहा सहित नीट, आईआईटी, नेट/जेआरएफ, यूपीएससी, यूपीएचएससी सहित अनेक प्रतियोगी एवं पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण युवाओं को इस आयोजन में सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर युवा प्रतिभाओं ने अपनी उपलब्धियों एवं अनुभव को कॉलेज के छात्र/ छात्राओं के समक्ष साझा भी किया। अनेक बार युवा प्रतिभाओं के संघर्ष के सफर को सुनकर छात्र/ छात्राएं भावुक भी हुए। राष्ट्रीय सहारा के पत्रकार एवं हरियाली ग्रुप के सदस्य नत्थू विश्वकर्मा, ने इस अवसर पर कहा कि सबका अपना सफर और अपनी कहानी होती है। व्यक्ति चाहे जिस क्षेत्र में काम कर रहा हो वह बेहतर कर सकता है।
कार्यक्रम में हिन्दमोर्चा के महराजगंज प्रभारी गिरधर सिंह भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन शिवम पाण्डेय ने किया। प्राचार्य दीपक कुमार मिश्र ने कार्यक्रम के अंत में सभी के प्रति आभार ज्ञापित करते हुए कहा कि सरस्वती ग्रुप ऑफ कॉलेजेज सदैव से छात्र छात्राओं की प्रतिभा को सामने लाने, संवारने और उन्हें समाज के लिए प्रयोजनीय बनाने के लिए तत्पर रहता है। सप्ताह भर हुए कार्यक्रमों का विवरण देते हुए उन्होंने बताया कि इस युवा सप्ताह का समापन मौनी अमावस्या के दिन नारायणी नदी के पनियहवा एवं त्रिवेणी नदी घाट पर प्रसाद के रूप में खिचड़ी दही के वितरण से होगा।
हिन्दमोर्चा टीम कुशीनगर.