निकाय चुनाव में ओबीसी आरक्षण दिलाने के लिए आम आदमी पार्टी ने जिला अध्यक्ष अजय यादव के नेतृत्व में सौंपा ज्ञापन
निकाय चुनाव में ओबीसी आरक्षण दिलाने के लिए आम आदमी पार्टी ने जिला अध्यक्ष अजय यादव के नेतृत्व में सौंपा ज्ञापन
कुशीनगर/ पडरौना ( हिंदमोर्चा संवाददाता )
नगर निकाय के चुनाव में संवैधानिक प्रक्रियाओं का पालन करके, आयोग बनाकर, सर्वे करवा कर आरक्षण लागू करना था। लेकिन जान बूझकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार ने ऐसा गड़बड़ आरक्षण किया, कि हाईकोर्ट ने इनके आरक्षण को रद्द कर दिया। इतना ही नहीं हाईकोर्ट ने यह तक कह दिया कि , “अगर आप प्रक्रियाओं का पालन करते हैं तो आरक्षण में ओबीसी को उनका हक मिलेगा और अगर बगैर प्रक्रिया के आरक्षण व्यवस्था लागू की तो बिना आरक्षण के ही चुनाव करा दो।” आम आदमी पार्टी का साफ तौर पर मानना है कि यह गड़बड़ी जानबूझकर की गई है। इसके लिए जो भी अधिकारी और सरकार के लोग जिम्मेदार हैं उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।
इस नगर निकाय चुनाव में भाजपा सरकार ने जानबूझकर सर्वे में गड़बड़ी कराई इसके खिलाफ आज दिनांक 02 जनवरी 2022 को आम आदमी पार्टी ने उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में शांतिपूर्ण तरीके से आंदोलन किया। अगर सरकार ने संवैधानिक प्रक्रियाओं का पालन करते हुए निकाय चुनाव में OBC का आरक्षण लागू नही किया तो आने वाले समय में आम आदमी पार्टी चरणबद्ध तरीके से बड़े स्तर का आंदोलन करेगी। ज्ञापन के माध्यम से माननीय राज्यपाल महोदया से आपसे अनुरोध किया गया कि इस गंभीर मुद्दे पर हस्तक्षेप करें और संवैधानिक तरीके से नगर निकाय चुनाव में OBC आरक्षण को लागू कराएं , ताकि पिछड़े वर्ग के लोगों को उनका हक और न्याय मिल सके ।
आम आदमी पार्टी हमेशा पिछड़ों के हक और अधिकारों के लिए संघर्ष करती आई है और इस मुद्दे पर भी पिछड़ों को उनका हक दिलाकर रहेगी। भाजपा सरकार पिछड़ों के खिलाफ है, आरक्षण के खिलाफ है और पिछड़ों को उनका हक देने के खिलाफ है। लेकिन आम आदमी पार्टी भाजपा के ऐसे कदमों के खिलाफ डटकर खड़ी रहेगी और पिछड़ो को उनका हक दिलाएगी ।
इस कार्यक्रम मे जिलाध्यक्ष -ई o अजय कुमार यादव, जिला महासचिव मुकेश सुमन प्रांत प्रवक्ता नुरुल हुदा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष सेराज अंसारी अनुसूचित प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष सुरेंद्र गोंड रविशंकर सिंह संदीप उपाध्याय नन्दलाल प्रसून संजय विश्वकर्मा महेंद्र चौहान जानकी प्रसाद यादव ओमप्रकाश श्रीवास्तव रामाकांत कुशवाहा गुड्डू अंसारी छात्र प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष नितेश सिंह पडरौना नगर अध्यक्ष सेराज रायनि प्रबुद्ध प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष विवेक पांडे शंभू यादव सहित सकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे l