तमकुही राज के नवनिर्वाचित अध्यक्ष जेपी गुप्ता एवं सभासदों ने ली पद एवं गोपनीयता की शपथ
तमकुहीराज /कुशीनगर (हिंदमोर्चा संवाददाता) नवसृजित नगर पंचायत तमकुही राज के नवनिर्वाचित अध्यक्ष जीपी गुप्ता व 14 सभासदों को शनिवार के दिन रामलीला मैदान में उप जिलाधिकारी तमकुहीराज विकास चंद के द्वारा पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई, इस अवसर पर निर्वाचित अध्यक्ष एवं सभासदों को समारोह में भाजपा के नेताओं की उपस्थिति में माल्यार्पण कर अंग वस्त्र देकर मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया गया।
शपथ ग्रहण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि भारत सरकार के पूर्व मंत्री आरपीएन सिंह ने कहा कि नवसृजित नगर पंचायत तमकुही राज में भाजपा के टिकट देते समय पार्टी के प्रति लगन एवं मेहनत लगातार करने वाले कार्यकर्ता के हौसले को बुलंद करते हुए एक गरीब परिवार के बेटा को पार्टी ने टिकट दिया।
तमकुही राज की महान जनता ने पार्टी की नीतियों पर विश्वास करते हुए एक गरीब के बेटे को जीता कर नगर पंचायत का अध्यक्ष बनाया है। इस कार्यक्रम में उपस्थित होकर अपार हर्ष एवं हर व्यक्ति ऊर्जावान हो रहा है तमकुही राज के महान जनता को मंच के माध्यम से संबोधित करते हुए कहा कि नवनिर्वाचित कमेटी से आशा करता हूं कि अध्यक्ष एवं सभासद मिलकर के नगर के विकास के लिए हर संभव प्रयत्नशील रहेंगे यह जो ताज मिला है।
वह फूलों का नहीं,कांटों का ताज है। क्योंकि गरीबों की दुआएं और उनकी अपेक्षाएं दोनों ही जुटी हुई हैं। जिस पर नवनिर्वाचित सदन को खरा उतरना होगा तथा नगर का विकास करने के लिए प्रदर्शिता पूर्ण कार्य करना होगा। मैं पुनः 1 वर्ष बाद जब तमकुहीराज में आऊंगा तो तमकुहीराज के जनता से अवश्य पूछूंगा कि आपका चेयरमैन एवं सभासद ने कितना काम किया कोई शिकायत नहीं मिलनी चाहिए।
तमकुही राज के विधायक डॉ असीम राय ने अपने संबोधन में तमकुही राज की जनता का आभार व्यक्त किया। दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री जगदीश मिश्र उर्फ बाल्टी बाबा ने अपने संबोधन में कहा कि नगर पंचायत के निर्वाचित अध्यक्ष बधाई के पात्र हैं। नवनिर्वाचित अध्यक्ष जेपी गुप्ता ने सबका स्वागत करते हुए कहा कि मेरा जीवन गरीबी में पल्ला है। मैं बरसात के दिनों में टिन के घरों में रहकर जीवन काटी है।
मैं जानता हूं कि बरसात में गरीब आदमी टूटे-फूटे टीन के घरों की छत के अंदर कैसे रहता है। मैं गरीबी में पलते हुए प्रण लिया था कि मैं गरीबों की सेवा करूंगा तथा इनको हक और न्याय दिलाने के लिए संघर्ष करता रहूंगा। शपथ ग्रहण समारोह में भाजपा विधायक डॉ असीम राय, पूर्व विधायक व राज्य मंत्री जगदीश मिश्र उर्फ बाल्टी बाबा, पडरौना विधायक मनीष जायसवाल, समाजसेवी हरेंद्र जयसवाल, तमकुही के राजा रोहित कुमार साही सहित नगर की जनता व कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे।