हिंदी पत्रकारिता दिवस पर “गोष्ठी” विषयक संगोष्ठी सम्पन्न
-
हिंदी पत्रकारिता दिवस पर “गोष्ठी” विषयक संगोष्ठी सम्पन्न
कसया/ कुशीनगर( हिंदमोर्चा संवाददाता) अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति जनपद इकाई कुशीनगर के तत्वधान में कैम्प कार्यालय साखोपार में हिंदी पत्रकारिता दिवस के अवसर पर संगोष्ठी आयोजित की गई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष अजय प्रताप नारायण सिंह ने कहा कि पत्रकार लोकतंत्र का चौथा स्तम्भ कहा जाता है.
हमें जनता व सरकार के बीच में सेतु का काम करना चाहिए और लोक हित में लोक के लिए अपनी लेखनी को धार देनी चाहिए हमें नकारात्मक पत्रकारिता से बचना होगा। देश के 22 राज्यों में सक्रिय यह देश का सबसे बड़ा संगठन है जो देश में पत्रकार सुरक्षा कानून की मांग को लेकर जागरूक है।
प्रदेश सचिव विनय कुमार उपाध्याय ने कहा कि पत्रकारों के हित मे सुरक्षा कानून लागू करने की मांग को लेकर एबीपीएसएस आंदोलन कर रही है। क्षेत्रीय प्रभारी राज सिंह ने कहा कि खबरों पर सावधान रहें। खबरें निष्पक्ष लिखें और निर्णय जनता पर छोड़ दें। वही लिखें जो जनहित में हो। अध्यक्षता करते हुए हृदया नन्द शर्मा ने संगठन की मजबूती पर जोर दिया और कहा कि पत्रकारों की आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए कल्याणकारी योजनाएं लागू की जायँ व जिले स्तर पर फोरम व प्रेस क्लब का निर्माण कराया जाना नितांत आवश्यक है।
अर्जुन वेदांत, अशोक सिंह, तहसील अध्यक्ष कप्तानगंज सागर प्रसाद, हाटा तहसील अध्यक्ष सरताज आलम, जिला संगठन सचिव एहतेशाम जाफर मिंटू आदि वक्ताओं ने संगठन की मजबूती, पत्ररका उत्पीड़न पर चर्चा किया। संचालन जिला महामंत्री मंतोष जायसवाल ने किया। इस दौरान अनिल गुप्ता, मस्तराज सिंह, ईश्वर चन्द पटेल, राहुल विश्वकर्मा, पवन कुमार शर्मा, मो0 असलम, फरियाद अली, दीपक अग्रवाल, डा0 शैलेन्द्र मद्धेशिया, शम्स तबरेज, संजय सिंह, सलबुद्दीन अली, फरियाद मलिक, अब्दुल मजीद, रमेश पाण्डेय, श्याम बदन प्रसाद, डॉ0 फैजुल हक, मुन्ना राय,आफताब आलम, रमाशंकर तिवारी, प्रभु प्रसाद आदि शामिल रहे।