युवती का हत्यारा गिरफ्तार, पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने किया खुलासा
कसया/कुशीनगर (हिंदमोर्चा संवाददाता) कुशीनगर में एक लड़की की हत्या 15 मई 2023 को हुई थी जिसमें परिजनों द्वारा कुशीनगर के बुद्धा मार्ग को जाम कर हत्या के आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग की गई थी। उक्त हत्याकांड का खुलासा पुलिस द्वारा 31 मई 2023 को पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ,अपर पुलिस अधीक्षक रितेश कुमार सिंह के मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी कसया कुंदन कुमार सिंह और थानाध्यक्ष डा आशुतोष कुमार तिवारी पुलिस टीम द्वारा हत्यारोपी को गिरफ्तार कर प्रेस कांफ्रेंस के जरिए मीडिया को बताया गया कि मुकदमा अपराध संख्या 454 / 2023 धारा 302 भादवि के हत्या संबंधी अपराध के अनावरण के क्रम में वीरेंद्र पासवान पुत्र जवाहर पासवान निवासी मुइधरपुर बढैया चौक थाना पीपीगंज जनपद गोरखपुर का मृतिका से प्रेम संबंध था.
जिसमें अभियुक्त वीरेंद्र पासवान पर मृतिका द्वारा शादी के लिए दबाव बनाया जा रहा था तथा अभियुक्त पूर्व से ही शादीशुदा था जिस वजह से वह शादी करना नहीं चाह रहा था जिसके कारण दिनांक 15 मई 2023 को रात्रि में मृतिका के गर्दन पर चाकू से वार कर मार दिया ।मुखबिरी के सूचना के आधार पर झुंगवाँ नहर पुल के पास से समय 1:50 बुधवार को हत्यारोपी को पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्त की निशानदेही पर वादिनी एवं मृतिका के भाई की मौजूदगी में आलाकत्ल बरामद किया गया ।
प्रेम संबंध में हुई हत्या
अभियुक्त द्वारा जुर्म इकबाल करते हुए बताया गया कि मृतिका उससे शादी के लिए दबाव बना रही थी तथा यह कह रही थी कि शादी नहीं करोगे तो मैं तुम्हें बर्बाद कर दूंगी इसी कारण उसने मृतिका की हत्या करने की योजना बनाई तथा 15 मई 2023 को रात्रि में 8:00 बजे के लगभग घटना को अंजाम दिया। अभियुक्त को पुलिस हिरासत में लेकर अग्रिम विधिक कार्रवाई करने में जुटी हुई है ।
गिरफ्तार करने वाली टीम में डॉ आशुतोष कुमार तिवारी प्रभारी निरीक्षक थाना कसया, सुशील कुमार शुक्ला स्वाद प्रभारी जनपद कुशीनगर ,एस एस आई हरेराम सिंह यादव थाना कसया ,उप निरीक्षक विवेक कुमार पांडेय थाना कसया ,उपनिरीक्षक आलोक कुमार यादव स्वाट टीम जनपद कुशीनगर ,उप निरीक्षक शरद भारती सर्विलांस प्रभारी जनपद कुशीनगर ,उपनिरीक्षक चन्दन मौर्या थाना कसया, हेड कांस्टेबल अभिषेक यादव सर्विलांस टीम जनपद कुशीनगर, कंप्यूटर ऑपरेटर शम्मी कुमार सर्विलांस टीम जनपद कुशीनगर ,कंप्यूटर ऑपरेटर सुशील कुमार सिंह सर्विलांस टीम जनपद कुशीनगर ,कांस्टेबल आतीश कुमार सर्विलांस टीम जनपद कुशीनगर, कांस्टेबल रणजीत यादव स्वाट टीम जनपद कुशीनगर ,कांस्टेबल अभिषेक मौर्या थाना कसया, कांस्टेबल सोनू यादव थाना कसया तथा कांस्टेबल साहिल यादव थाना कसया कुशीनगर रहे।