Kushinagar

माटी कला के कामगारों/शिल्पकारों में वितरण किया गया निःशुल्क चाक वितरण

कसया /कुशीनगर (हिंदमोर्चा संवादाता) जिला ग्रामोद्योग अधिकारी अजय कुमार सिंह ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर उ0प्र0 माटीकला बोर्ड के तत्वाधान में उ0प्र0 खादी तथा ग्रमाद्योग बोर्ड कुशीनगर द्वारा वित्तीय वर्ष 2022-23 में चयनित 85 माटीकला के कामगारों / शिल्पकारों को निःशुल्क विद्युत चालित चाक वितरण कल दिनांक 01.06.2023 को नवल एकडमी स्कूल परिसर सपहा रोड कसया, कुशीनगर में किया गया।

उन्होंने बताया कि उक्त कार्यक्रम उ0प्र0 माटीकला बोर्ड के सदस्य हरीलाल प्रजापति एवं प्रजापति सामाज के जिला अध्यक्ष डा0 महेश प्रजापति एवं विधान सभा कुशीनगर के विधायक प्रतिनिधि रूद्र प्रताप सिहं जी मा० विधान परिषद सदस्य देवेन्द्र प्रताप सिहं के प्रतिनिधि सुधीर राव व धर्मेन्द्र प्रजापति प्रदेश अध्यक्ष पूर्वी जोन उ0प्र0 की उपस्थिति में सम्पन्न किया गया।

इस अवसर पर कार्यक्रम में जनपद के 190 माटीकला के कामगारों की उपस्थिति रही जिन्हे विभाग द्वारा माटीकला रोजगार योजना के अन्तर्गत सरकार से मिलने वाली सुविधा /लाभ के बारे में के0 एम0 पाण्डेय, प्रशासनिक अधिकारी द्वारा विस्तृत रूप से जानकारी दी गयीं, तथा मिट्टी से बने उत्पाद को अपने दैनिक जीवन में उपयोग में लाने पर बल दिया गया।

इस अवसर पर बोर्ड के सदस्य हरीलाल प्रजापति द्वारा प्रजापति समाज को उ0 प्र0 सरकार द्वारा दी जाने वाली सुविधाओ पर विशेष प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम में राम कृपाल यादव प्रबन्धक ग्रामोद्योग अजीत कुमार सिह वरिष्ठ सहायक उपस्थित रहे कार्यक्रम के अन्त में अजय कुमार सिहं जिला ग्रामोद्योग अधिकारी कुशीनगर द्वारा संचालित योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए सभी का आभार व्यक्त कर कार्यक्रम के समापन की घोषणा की गयी।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!