Kushinagar

भाजपा कार्यालय में अति महत्वपूर्ण बैठक हुई संपन्न

  • सांसद, विधायक, चेयरमैन रहे मौजूद

पडरौना /कुशीनगर (हिंदमोर्चा संवाददाता )भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में शुक्रवार को पडरौना विधानसभा की अति महत्वपूर्ण बैठक हुई जिसमें कुशीनगर सांसद विजय कुमार दूबे, जिलाध्यक्ष डॉ प्रेमचन्द मिश्र, पडरौना विधायक मनीष जायसवाल मंटू और पडरौना नगर पालिका परिषद अध्यक्ष विनय कुमार जायसवाल विशेष रूप से उपस्थित रहे।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार के सफलतम 9 वर्ष पूर्ण होने पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाए जा रहे महा जनसंपर्क अभियान के अन्तर्गत पडरौना विधानसभा में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की तैयारियों के निमित्त आयोजित बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सांसद विजय कुमार दूबे ने कहा कि यह हम सब के लिए हर्ष का विषय है

30 मई 2023 को देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र में भाजपा सरकार अपने 9 वर्ष पूर्ण किया है ।इस मौके पर पार्टी ने 30 मई से 30 जून तक प्रदेश के सभी जिलों मंडल शक्ति केंद्र एवं बूथ स्तर पर कार्यक्रम आयोजन करने के साथ-साथ महा जनसंपर्क अभियान चलाने का निर्णय लिया है। कार्यकर्ता विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से प्रधानमंत्री के नेतृत्व में हुए विकास कार्यों एवं जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी जनता तक पहुंचायेंगे।

जिलाध्यक्ष डॉ प्रेमचन्द मिश्र ने पडरौना विधानसभा में इस अभियान का स्वरूप कैसा होगा इस अभियान को चलाने की रणनीति क्या है और इस अभियान के दृष्टिगत पार्टी के प्रमुख पदाधिकारी जो दायित्व निभाएंगे उसकी योजना क्या है यह सारी रूपरेखा पर विस्तृत चर्चा किया । कहा कि पार्टी के पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि और कार्यकर्ता इस अभियान को सफल बनाने में पूरी ताकत से जुट जाएं।

इस अवसर पर जिला महामंत्री सन्तोष दत्त राय, सुदर्शन पाल, जिला उपाध्यक्ष अवधेश प्रताप सिंह, जिला मंत्री विवेकानन्द शुक्ल, जिला मीडिया प्रभारी विश्वरंजन कुमार आनन्द, मार्कण्डेय शाही, शत्रुघ्न शाही, संजीव दीक्षित, अमित राय,राजू जायसवाल, मण्डल अध्यक्ष बिपिन बिहारी मिश्र, महेश रौनियार, हरिओम कुशवाहा, प्रमोद साहा, विजय कुमार सोनी, सहित पडरौना विधानसभा के सभी मण्डलों के पदाधिकारी शक्ति केंद्र संयोजक और महासम्पर्क अभियान के कार्यक्रमों के संयोजक उपस्थित रहे।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!