प्रतिबंधित पशुओं सहित बिहार के 2 पशु तस्करों को खड्डा पुलिस ने किया गिरफ्तार
प्रतिबंधित पशुओं सहित बिहार के 2 पशु तस्करों को खड्डा पुलिस ने किया गिरफ्तार
हिन्दमोर्चा न्यूज़ कुशीनगर/ खड्डा
पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल के नेतृत्व में चलाए जा रहे अभियान के तहत खड्डा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर थाना क्षेंत्र के सोहरौना तिराहे के समीप घेराबन्दी कर पीकप पर लदी 6 प्रतिबंधित पशुओ सहित बिहार के दो पशु तस्करों को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध पशु क्रूरता अधिनियम की धारा में मुकदमा दर्जकर जेल भेजा है।पुलिस की इस कार्यवाही से पशु तस्करो में हडकम्प मच गया है।
खड्डा इंस्पेक्टर दुर्गेश सिंह को मुखबिर के जरिए सूचना मिली की कुछ पशु तस्कर खड्डा थाना क्षेंत्र के रास्ते पीकप से प्रतिबंधित पशुओं की तस्करी कर बिहार ले जाते ही।इसकी जानकारी मिलने पर इंस्पेक्टर ने साहबलाल यादव हेड कास्टेबल विरेन्दर यादव व चन्र्दशेखर चौहान की एक टीम गठित कर उक्त पशु तस्करों को पकडने के लिए लगाया।वुधवार को पुलिस टीम पशु तस्करों की तोह में लगी थी कि इसी दौरान मुखबिर ने टीम को सूचना दी कि पशु तस्कर मुख्य पश्चिमी गण्डक नहर के रास्तें सोहरौना की तरफ जा रहे है।
इसी सूचना मिलते ही पुलिस सोहरौना तिराहे पर पहुंच नाकाबंदी करते हुए पशु लदी पिकप सहित दो पशु तस्करों को पकड लिया।और पिकप की तलाशी ली तो बछिया सहित छह अदद प्रतिबंधित पशु मिले।वही पकडे गये पशु तस्करों की पहचान बिहार बगहा पश्चिमी चम्पारण जिले के नईपुर निवासी पप्पू पटेल व दूसरे की बगहा ग्राम खतौली निवासी धर्मेंद्र यादव के तौर पर हुई।पुलिस पशु लदी पिकप को थानें लाकर पशु तस्करों के विरुद्ध सम्बंधित धारा में मुकदमा दर्जकर जेल भेज दिया है।
हिन्दमोर्चा टीम कुशीनगर