जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में उद्योग बंधु, श्रम बंधु, व व्यापारियों के साथ संपन्न हुई बैठक
जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में उद्योग बंधु, श्रम बंधु, व व्यापारियों के साथ संपन्न हुई बैठक
हिन्दमोर्चा न्यूज़ कुशीनगर/पडरौना
कुशीनगर कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी एस0 राजलिंगम की अध्यक्षता में उद्योग बंधु, श्रम बंधु व व्यापार बंधु की बैठक संपन्न हुई। उक्त बैठक में पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल की की मौजूदगी रही।जिला उद्योग बंधु की बैठक में गत बैठक की कार्यवाही के संबंध में रिपोर्ट ली गई। उपायुक्त उद्योग सतीश गौतम ने बताया कि मिनी औ0आ0 सिसवा बुजुर्ग सेवरही के सीमांकन प्रकरण के संबंध में उक्त सीमांकन कार्य पूर्ण नहीं हो पाया है ,इस पर जिलाधिकारी ने संबंधित लेखपाल तमकुहीराज पर कार्यवाही हेतु निर्देशित किया।
राजकीय औ0आ0 पडरौना कुशीनगर के पार्क की भूमि के सौंदर्यीकरण, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना की प्रगति, एक जनपद एक उत्पाद योजना की प्रगति के संदर्भ में भी चर्चा हुई। उक्त बैठक में कुछ प्रमुख उद्यमियों को सम्मानित भी किया गया जिसमें फूड प्रोसेसिंग के लिए अभिषेक माहेश्वरी, राहुल जायसवाल, राकेश गुप्ता, पुनीत राव को सम्मानित किया गया।
एम एस एम ई हेतु आदित्य ऑक्सीजन कंपनी को सम्मानित किया गया।जिला श्रम बंधु की बैठक में गत बैठक की कार्यवाही के संबंध में चर्चा हुई तथा रिपोर्ट ली गई। इस क्रम में श्रम आयुक्त विजय यादव द्वारा बताया गया कि क्षेत्र में औद्योगिक शांति की स्थिति सामान्य है। उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के अंतर्गत श्रमिक पंजीयन की स्थिति के संदर्भ में उन्होंने बताया कि कुल सत्यापित पंजीकृत श्रमिकों की संख्या 207230 है।
उपकर (सेस)प्रगति की स्थिति तथा अधिष्ठान पंजीयन की प्रगति, उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा संचालित योजनाओं के अंतर्गत मातृत्व, शिशु एवं बालिका मदद योजना, कन्या विवाह सहायता योजना, निर्माण कामगार मृत्यु, विकलांगता सहायता योजना, अन्तयेष्टि सहायता योजना, संत रविदास शिक्षा सहायता योजना, मेधावी छात्र पुरस्कार योजना, शौचालय सहायता योजना, महात्मा गांधी पेंशन सहायता योजना की प्रगति की समीक्षा की गई।
इस क्रम में जनपद में चिन्हित बंधुआ श्रम की स्थिति, जनपद में चयनित बाल श्रमिक की स्थिति के संदर्भ में जाना गया। इस संबंध में बताया गया कि जनपद में कुल 29 बाल श्रमिक को चिन्हित किया गया है और पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के आयुष्मान कार्ड बनाए जाने के संबंध में भी समीक्षा हुई।जिला व्यापार बंधु की बैठक में फाजिलनगर नगर पंचायत में विद्युत आपूर्ति की समस्या, ट्रांसफार्मर की क्षमता वृद्धि, जर्जर तार पोल की समस्या को उठाया गया।
नगर पंचायत दुदही में शुद्ध पेयजल आपूर्ति की व्यवस्था, जल निकासी की समस्या, सड़कों की जर्जर स्थिति की समस्या के संदर्भ में जिलाधिकारी ने संबंधित अधिशासी अधिकारी को निर्देशित किया। जिला मुख्यालय पडरौना से रामकोला कप्तानगंज होते हुए गोरखपुर जाने एवं आने वाली बसों के ठहराव लक्ष्मीगंज बाजार में करने की बात हुई जिसमें बताया गया कि सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक परिवहन निगम पडरौना डिपो कुशीनगर द्वारा बताया गया कि लक्ष्मी गंज में बसों का ठहराव निर्धारित है।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुदही पर अल्ट्रासाउंड की सुविधाएं डिजिटल एक्स रे आदि के संदर्भ में भी चर्चा हुई। विद्युत संबंधित समस्याओं को लेकर जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता को निर्देशित करते हुए उक्त समस्याओं के निस्तारण हेतु कहा। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) उपमा पांडे, सीओ सदर कुंदन सिंह, अन्य जनपदस्तरीय अधिकारीगण, उद्यमी बंधु व व्यापारी बंधु आदि की मौजूदगी रही।
हिन्दमोर्चा टीम कुशीनगर