Kushinagar

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में स्वास्थ्य समिति की बैठक हुई संपन्न

पडरौना /कुशीनगर (हिंदमोर्चा संवाददाता) जिलाधिकारी रमेश रंजन की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति (शासी निकाय) की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। स्वास्थ्य समिति की बैठक में संस्थागत प्रसव, बच्चों के टीकाकरण, गर्भवती माताओ की जांच, आशाओं के द्वारा होम विजिट, मंत्रा और ई कवच एप पर डाटा फीडिंग, मातृ मृत्यु, शिशु मृत्यु रिपोर्टिंग, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, जन्म पंजीकरण, गर्भवती मां के उपचार की स्थिति आदि पर समीक्षा हुई।

प्रतिरोधक क्षमता में लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति हेतु जिलाधिकारी ने सभी संबंधित एम ओ आई सी को निर्देशित किया। उन्होनें कहा कि जहां जहां इस संदर्भ में प्रदर्शन खराब है वहां का डाटा निकाला जाए, कारण जाना जाए और टीम भेज कर उसमें सुधार किया जाए।

जिलाधिकारी ने जनपद में बच्चों के टीकाकरण की प्रगति भी जानी तथा इस संदर्भ में जागरूकता के प्रसार को निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने गर्भवती माताओं के स्वास्थ्य के संदर्भ में भी प्रगति जाना तथा विभिन्न टेस्ट यथा हिमोग्लोबिन व यूरीन टेस्टिंग की संख्या में वृद्धि के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस संदर्भ में जहां जागरूकता की कमी है वहां जागरूकता का प्रसार करें।

आशाओं द्वारा नियमित रूप से होम विजिट के निर्देश भी जिलाधिकारी ने दिए। सभी एम ओ आई सी को निर्देशित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि बेहतर प्रदर्शन करने वाले स्वास्थ्यकर्मी को सम्मानित किया जाना चाहिए। इस क्रम में आज बेहतर प्रदर्शन करने वाले एम ओ आई सी,ए एन एम, व स्टाफ नर्स से उनके अनुभव भी साझा किए गए। इस क्रम में अंजु, प्रेम कांति, सरिता साहनी, शिखा सिंह आदि ने अपने अनुभव साझा किए।

जिलाधिकारी ने सभी एमआईसी को अपने क्षेत्र में नियमित मॉनिटरिंग करने हेतु निर्देशित किया तथा कहा कि जहां इच्छाशक्ति ठीक है वहां काम हो रहा है उन्होंने कहा कि सभी एमओआईसी व स्वास्थ्य कर्मी दृढ़ इच्छाशक्ति व नियमित रूप से अपने क्षेत्र में मॉनिटरिंग कर कार्य करें। DM द्वारा वी एच् एन डी सत्र पर बच्चों के वजन माप हेतु वजन मशीन व इन्फैंटोमीटर के संदर्भ में खराब प्रदर्शन पर दुदही सीडीपीओ के वेतन बाधित करने के निर्देश दिए।

संस्थागत प्रसव के मामले में प्रगति सुधारने हेतु भी निर्देशित किया गया।

जिलाधिकारी ने नवजात शिशुओं के अस्पतालों में एडमिशन, मंत्रा एवं ई कवच ऐप पर डेटा फीडिंग, बच्चों के जन्म पर टीकाकरण की प्रगति तथा बच्चों के जन्म पंजीकरण प्रमाण पत्र के संदर्भ में भी जानकारी लिया और खराब प्रगति वाले क्षेत्रों में एम ओ आई सी को प्रदर्शन में सुधार हेतु निर्देशित किया।

जिलाधिकारी ने हर स्वास्थ्य समिति की बैठक में बेहतर कार्य करने वाले ए एन एम व स्वस्थ्यकर्मी को पुरस्कृत करने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी गुंजन द्विवेदी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी सुरेश पटारिया, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक दिलीप कुमार, डी डी ओ कल्पना मिश्रा व स्वास्थ्य विभाग के सभी संबंधित अधिकारी, कर्मचारी गण मौजूद रहे।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!