Kushinagar

कुशीनगर के खड्डा व हनुमानगंज क्षेत्र के दो लकड़ी तस्करों को वन विभाग की टीम ने किया गिरफ्तार

  • पहिए पर फायरिंग कर लकड़ी लदी पिकप को रोका, दो गिरफ्तार
  • पकड़ी रेंज के जगपुर द्वितीय क्षेत्र में हुई कार्रवाई

हिन्दमोर्चा सवांददाता महराजगंज।

पकड़ी रेंज के जगपुर द्वितीय बीट में वन सुरक्षा टीम ने पिकप पर सागौन का बोटा लादकर भागने की फिराक में जुटे लोगों को पिकप के पहिए पर गोली मारकर रोका गया। इसके बाद पिकप में बैठे दोनों व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया गया। वन विभाग की टीम ने आवश्यक कार्रवाई भी शुरू कर दी है। वन सुरक्षा टीम को सूचना मिली थी कि सोहगीबरवां वन्यजीव प्रभाग के पकड़ी रेंज के तहत आने वाले जगपुर द्वितीय बीट में कुछ लोग सागौन का पेड़ काटकर बोटा बना रहे हैं व उसे पिकप पर लादकर भागने की फिराक में हैं।

सूचना पर सक्रिय हुई वन सुरक्षा टीम ने बीट क्षेत्र के रास्ते पर नजर रखनी शुरू कर दी। बुधवार की भोर में जैसे ही पिकप सागौन के बोटों को लादकर निकला वन कर्मियों ने रुकने का इशारा किया। वन कर्मियों को देख पिकप सवार भागने लगे। पीछा करती हुई सुरक्षा टीम ने पिकप के टायर पर फायरिंग करके उसे रोका। जांच करने पर उसमें 12 बोटा सागौन लदा पाया गया। वन विभाग की टीम ने मौके से कुशीनगर जिले के खड्ढा क्षेत्र के रहने वाले देवीलाल व हनुमानगंज क्षेत्र के कलामुद्दीन नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। बरामदगी करने वाली टीम में वन सुरक्षा अधिकारी मोहन सिंह, राजेश यादव, अनिल आदि वनकर्मी मौजूद रहे।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!