सांसद विजय दूबे अग्नि पीड़ित परिवारों में पहुँचे और उनका दुख दर्द बांटा
हिन्दमोर्चा न्यूज़ कुशीनगर /खड्डा.
-
आग लगने से दो दर्जन लोगों के जल गया आशियाने.
-
रविवार रात में विधायक ने गांव का किया था दौरा दिया था मदद का भरोसा.
-
सांसद व विधायक को अपने बीच पाकर पीड़ितों ने महसूस की राहत.
अग्नि पीड़ितों के बीच पहुंचे कुशीनगर के सांसद विजय दूबे ने दिया ढाढस, प्रभावित परिवारों में खाद्य सामग्री वितरण करते हुए
हर संभव मदद करने का ऐलान किया। जानकारी के अनुसार खडडा विकास खंड /नेबुआ नौरगिया थाना क्षेत्र के नौगावां गाँव में रविवार को आग लगने से लगभग दो दर्जन घर व उसमें रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया था ,लपटों की चपेट में आकर चार से ज्यादा बकरियां मर गयी थी।
इसकी जानकारी होने पर सांसद सोमवार को पीड़ित परिवारों के बीच पहुँच कर उनका दुख बांटा और प्रशासन से सरकारी अनुदान व आवास आदि अनुमन्य सभी सुविधा शीघ्र उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। रविवार की देर रात विधायक विवेकानन्द पांडेय ने भी गाँव का दौरा कर लोगों के जख्मों पर मरहम लगाए थे ,व मदद का भरोसा दिया था।
संकट के समय सांसद व विधायक को अपने बीच पाकर अग्नि पीड़ितों ने राहत महसूस की । इस दौरान सन्तोष मणि त्रिपाठी, विजय पाण्डेय, हसन अंसारी, मनोज सिंह, रामानुज मिश्रा, निखिल उपाध्याय, उमेश सिंह, गोविन्द सिंह, राजस्व निरीक्षक अजीत कुमार, लेखपाल अजीत सिंह, जितेंद्र सिंह, मनोज पासवान,आदित्य दूबे सबलू, हरिश मिश्रा पिंटू, चन्दन शर्मा,लालबाबू कनौजिया, गोविंद शर्मा, नागेंद्र वर्मा,सहित ग्रामवासी उपस्थित रहे।
हिन्दमोर्चा टीम कुशीनगर.