Kushinagar

आजादी केअमृत महोत्सव कार्यक्रम केअन्तर्गत क्षेत्र मे गाजे बाजे के साथ किया गया पथ संचलन।

आजादी केअमृत महोत्सव कार्यक्रम केअन्तर्गत क्षेत्र मे गाजे बाजे के साथ किया गया पथ संचलन।

हिंदमोर्चा न्यूज़ कसया /कुशीनगर

 सरकार के निर्देशानुसार क्षेत्र के विभिन्न स्कूल, कालेजों, व संस्थानों सहित अन्य समाजसेवीयो आदि के द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव हर घर तिरंगा कार्यक्रम के अवसर पर क्षेत्र मे राष्ट्रीय ध्वज के साथ पथ संचलन कर क्षेत्र मे अमर बीर शहीदों के नारे लगाये गये ।स्थानीय क्षेत्र मे सरकार के आदेशानुसार आजादी के अमृत महोत्सव हर घर तिरंगा कार्यकर्म के अवसर पर महात्मा गांधी इण्टर कालेज व कन्या कस्तूरबा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मे प्रधानाचार्य कैप्टन चन्द्रभूषण सिंह के निर्देशन मे छात्र छात्राओं आदि के साथ क्षेत्र मे गाजे बाजे के साथ पथ संचलन / प्रभातफेरी निकाली गई जो सखवनिया, लँगड़ी बाजार, शिवपुर बुजुर्ग, नूरी टोला, ओझा टोला,तीन मूर्ति महाविद्यालय होते हुये प्रभात फेरी विद्यालय पर पहुंचा तो देश भक्ति गीत आदि के बाद नशा एवम्ं नशीली दवाओं आदि के सेवन के विरुद्ध शपथ दिलाई गई, उसके पश्चात स्वच्छता अभियान चलाया गया वही छात्रों द्वारा पेन्टिंग व श्लोगन प्रतियोगिता में भाग लिया गया साथ ही छात्रों ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, चन्द्रशेखर आजाद, रानी लक्ष्मीबाई आदि देश भक्तों की भूमिका में नाटक भी प्रस्तुत किया तथा इस रैली में एन. सी. सी. कैडेटों व स्काउट गाइड के बच्चों की अहम भूमि रही।

इस अवसर पर चन्द्रभूषण सिंह,बलवंत सिंह, दिवाकर राव,बिजय शुक्ल,साकिर अली,गोरख यादव,राजनरायन सिंह आदि मौजूद रहे।

हिंदमोर्चा टीम कुशीनगर

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!