Kanpur

कानपुर में धारा 144 लागू, मैं हूं ब्राह्मण महासभा की मांग पर पुलिस ने लगायी बामसेफ के प्रांतीय अधिवेशन पर रोक

कानपुर। मैं हूं ब्राह्मण महासभा के विरोध के बाद पुलिस ने बामसेफ राष्ट्रीय मूलनिवासी संघ के प्रांतीय अधिवेशन पर रोक लगा दी है। महासभा के पदाधिकारियों का आरोप था कि अधिवेशन में सामान्य जातियों पर अभद्र टिप्पणियां की जाएंगी, जिससे शहर का माहौल खराब हो सकता है। इसके साथ ही शहर में धारा 144 भी लागू कर दी है।

बामसेफ का 37वां प्रांतीय अधिवेशन रविवार को गोविंद नगर के रूप विजय गेस्ट हाउस में होना था। शनिवार को मैं हूं ब्राह्मण महासभा के जिलाध्यक्ष अनुरंजन शुक्ला और भगवान परशुराम सर्व कल्याण सेवा समिति के शेष नारायण त्रिवेदी पप्पू के साथ एक प्रतिनिधिमंडल ने पुलिस आयुक्त बीपी जोगदण्ड से मुलाकात की। आरोप लगाया कि बामसेफ के अध्यक्ष वामन मेश्राम सनातन धर्म के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी करते रहे हैं। वह अपशब्द और गलत भाषा का प्रयोग करते हैं।

खुफिया रिपोर्ट मिलने के बाद पुलिस आयुक्त ने आयोजन पर रोक लगा दी। एसीपी गोविंदनगर विकास कुमार पांडेय ने बताया कि आयोजकों को अनुमति नहीं मिलने की जानकारी दे दी गई है। वहीं, संयुक्त पुलिस आयुक्त आनंद प्रकाश तिवारी ने बताया कि महानगर में तीन जून को उपद्रव हो चुका है। मेरठ में बामसेफ के अध्यक्ष वामन मेश्राम ने आपत्तिजनक बयान दिया था, जिससे तनाव पैदा हुआ था। इसीलिए आयोजन निरस्त करते हुए संगठन की सभी गतिविधियों पर धारा 144 के तहत रोक लगा दी गई है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!