Video Viral: UP के पुरवा से BJP विधायक अनिल अफसरों से बोले- सौ बार कह चुके हैं, जब आया करें तो खड़े हों
उन्नाव, जेएनएन। Video of BJP MLA Anil Singh Viral: उत्तर प्रदेश में अब भारतीय जनता पार्टी के विधायक (BJP MLA) भी अपना जलवा-जलाल बढ़ाने में लगे हैं। ताजा मामला उन्नाव के पुरवा (Purva of Unnao) का है। जहां के विधायक अनिल सिंह (MLA Anil Singh) का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर (Video Viral) वायरल हो रहा हैं, जिसमें विधायक अफसरों को सम्मान करने का पाठ पढ़ा रहे हैं।
बहुजन समाज पार्टी में रहे अनिल सिंह अब भारतीय जनता पार्टी से विधायक हैं। उत्तर प्रदेश विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष पंडित हृदय नारायण दीक्षित की सीट रही उन्नाव के पुरवा से विधायक अनिल सिंह शुक्रवार को जिला पंचायत की बैठक में पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने फरमान जारी किया कि जब पुरवा विधायक अनिल सिंह आया करें तो सभी अधिकारी खड़े हो जाया करें। इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि सौ बार काहि चुके हैं, अब आगे से होगा तो लिखापढ़ी करि देब, विधायक अनिल सिंह के इस रुतबे को देख मीटिंग हाल में मौजूद कुछ अधिकारी तो खड़े भी हो गए, साथ ही कुछ लोग बैठे भी रहे। वहां पर विधायक के इस अंदाज को देख जय हो…जय हो के नारे भी लगने लगने लगे।
उन्नाव के पुरवा से भाजपा के विधायक अनिल सिंह ने अधिकारियों को अपनी स्टाइल में सिखाया प्रोटोकाल pic.twitter.com/OobCB2Nji7
— Dharmendra Pandey🇮🇳 (@Dharm0912) November 12, 2022
उन्नाव में शुक्रवारको जिला पंचायत की बैठक में जिले के विकास के लिए योजना पर वार्ता होनी थी। इसमें जिले के सभी विधायक, जिला पंचायत अध्यक्ष और सीडीओ के साथ जिला पंचायत सदस्य मौजूद थे। विकास भवन सभागार में यह बैठक में जिले के विकास के लिए प्रस्ताव और कार्ययोजना बनाई जानी थी।
दिव्यांग अपर मुख्य अधिकारी को भी नहीं छोड़ा
भाजपा विधायक अनिल सिंह ने दिव्यांग अपर मुख्य अधिकारी को फटकार लगाई। उन्होंने कहा कि आपको प्रोटोकाल का पता है कि नहीं। मैं एक एमएलए हूं, मुझे फोन करना हो सीधे आप करेंगे कोई चपरासी फोन नहीं करेगा वरना ठीक नहीं है। जिला पंचायत अध्यक्ष शकुन सिंह की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में सीडीओ दिव्यांशु पटेल, सीएमओ आदि की मौजूदगी में हुए इस वाक्ये के दौरान विधायक इतने पर ही नहीं रुके बल्कि उन्होंने प्रोटोकाल का हवाला देते हुए कहा कि कौन कौन आता है प्रोटोकाल में।
एएमए की तरफ इशारा करते हुए कहा कि यहां एक प्रथा चल गई है कि अधिकारी बड़ी बड़ी कुर्सी में बैठेंगे और विधायक लोग जमीन में बैठेंगे। यो न चली, दोबारा अगर हम लोगों को छोटी कुर्सी मिली तो तुम लोगों की कुर्सी पलट देंगे। बात है साफ। उन्होंने कहा कि जनता ने अपने हस्ताक्षर करके यहां भेजा है। चीफ सेक्रेट्री भी खड़े होते हैं विधायक के पहुंचने पर, लेकिन तुम लोगों की धूर्त हो। अब तुम लोगों को ठीक करूंगा। मैं वैसे नहीं हूं कि ऐसे ही छोड़ दें। मैं एमएलए अनिल सिंह हूं।
कई बार समझा चुके हैं जब विधायक अनिल सिंह आवा करें तो सबै लोगन खड़े हुई जावा करो ,ना खड़े हुइहौ तो ऐसी की तैसी कै देब ,
ये धमकी योगीजी के लाडले दबंग ,गुंडा ,माफिया ,भ्रष्टाचारी विधायक जी मौजूद सदन को दे रहे ,
योगीजी!
कि अपने इस अपराधी भाजपा विधायक पर बुलडोजर कार्यवाही कब करेंगे? pic.twitter.com/n1VysKMhQ4— SamajwadiPartyMediaCell (@MediaCellSP) November 12, 2022
विधायक अनिल सिंह ने दिखाया अपना रुतबा
विकास भवन में बैठक शुरू होने के बाद पहुंचे पुरवा से विधानसभा सदस्य अनिल सिंह ने प्रवेश लेते ही कहा कि जब पुरवा विधायक अनिल सिंह आया करें तो सभी अधिकारी खड़े हो जाया करें, कई बार कह चुके हैं, आगे से ऐसा नहीं होगा तो कार्रवाई के लिए लिखापढ़ी कर देंगे। विधायक जी के अंदाज को देखकर मीटिंग हाल में मौजूद कुछ लोग खड़े भी हो गए। इस दौरान वहां पहले से ही मौजूद विधायक तथा अधिकारी की काफी हैरत में पड़ गए। इसके बाद बैठक में विधायक अनिल सिंह यह कहते हुए भी दिखे की मीटिंग हाल में जितने जनप्रतिनिधि और सदस्य हैं, वह भी जिले का विकास ही चाहते हैं।
विधायक का वीडियो काफी वायरल
उन्नाव की पुरवा विधानसभा सीट से भाजपा विधायक अनिल सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। विधायक अनिल सिंह जिला पंचायत की एक बैठक में पहुंचे थे और हाल में प्रवेश करने के बाद कुर्सी संभालते समय बोले- जब विधायक अनिल सिंह आया करें, तो सभी अधिकारी खड़े हो जाया करें। मीटिंग में अफसरों के खड़े ना होने पर पुरवा के भाजपा विधायक अनिल सिंह ने अफसरों को डांटा भी। उन्होंने कहा कि कई बार समझा चुके हैं जब विधायक अनिल सिंह आवा करें तो सबै लोगन खड़े हुई जावा करो ,ना खड़े हुइहौ तो ऐसी की तैसी कै देब। उनके इस अंदाज को लेकर समाजवादी पार्टी ने ट्वीट भी किया।
अगली बार कुर्सी छोटी मिली तो उसको पलट देंगे
उन्नाव के पुरवा से विधायक अनिल सिंह का एक और वीडियो भी वायरल हो रहा है। जिसमें वो कह रहे हैं कि तुम अधिकारी बड़ी कुर्सी पर बैठो और विधायक जमीन पर, यह नहीं चलेगा। अगली बार छोटी कुर्सी मिली तो तुम्हारी कुर्सी पलट देंगे। हमारा प्रोटोकाल तुमको पता नहीं है, हमारे सामने तो चीफ सेक्रेटरी भी खड़ा होता है।