Kanpur Florets School: हिंदू बच्चों को कलमा पढ़ाने के मामले में प्रबंधक पर केस, अब होगा सिर्फ राष्ट्रगान
कानपुर । प्रार्थना सभा में कलमा पढ़ाए जाने के मामले में पी रोड स्थित फ्लोरेट्स इंटरनेशनल स्कूल Kanpur Florets School News के प्रबंधक के खिलाफ धार्मिक भावनाएं आहत करने को लेकर मुकदमा दर्ज हो गया है। स्कूल में सर्वधर्म प्रार्थना बंद कराकर सिर्फ राष्ट्रगान कराया जाएगा।
पी रोड स्थित फ्लोरेट्स इंटरनेशनल स्कूल में सुबह की प्रार्थना में कलमा पढ़ाए जाने का मामला तब प्रकाश में आया जब रविवार को एक महिला द्वारा वीडियो वायरल किया गया। इसके पुलिस की प्राथमिक जांच में पुष्टि के बाद डीएम ने एसीएम और बीएसए से रिपोर्ट तलब की थी।
दूसरे दिन सोमवार को स्कूल के बाहर पहुंचे हिंदू संगठन के लोगों और अभिभावकों ने हंगामा किया था। पुलिस की मुस्तैदी के चलते उन्हें शांत करा दिया गया था। बाद में अभिभावकों की ओर से तहरीर लेकर पुलिस ने स्कूल प्रबंधक के खिलाफ धार्मिक भावनएं आहत करने को लेकर मुकदमा दर्ज किया है।
विवाद को देखते हुए स्कूल प्रबंधन ने सभी धर्म की प्रार्थना बंद कराकर सिर्फ राष्ट्रगान कराना तय किया। एसीपी ने बताया कि पांच अभिभावकों की ओर से संयुक्त तहरीर आई थी, जिसमें पुलिस ने रवि राजपूत की तहरीर पर प्रबंधक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई है।
सोमवार को स्कूल Kanpur Florets School पहुंचे एसीएम तृतीय जियालाल ने प्रबंधन व प्रधानाचार्य समेत अभिभावकों के बयान दर्ज किए। वहीं मंगलवार को बीएसए सुरजीत सिंह ने स्कूल पहुंचकर एक घंटे तक बयान दर्ज किए। जांच कमेटी ने शाम तक डीएम को रिपोर्ट सौंपने की बात कही है।
विवाद को देखते हुए स्कूल के बाहर सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस गश्त कर रही है। विवाद बढ़ने पर स्कूल ने दो दिन बंदी का नोटिस पैरेंट्स को दिया था, जिसके चलते मंगलवार को स्कूल नहीं खुला। प्रबंधन ने सभी धर्म की प्रार्थना बंद कराकर सिर्फ राष्ट्रगान कराना तय किया।
प्रबंधन ने किया नियमों का उल्लंघन
बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) सुरजीत कुमार सिंह ने बताया कि प्रबंधन ने वर्ष 2017 में ली गई मान्यता संबंधी नियमों का उल्लंघन किया है। प्रेमनगर खंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) दीपक अवस्थी ने प्रबंधन से प्रकरण के बाबत जवाब तलब किया है। बीईओ ने प्रबंधन से स्कूल मान्यता की प्रति, सोसायटी पंजीकरण की प्रति, भवन व भूमि संबंधी अभिलेख, कार्यरत शिक्षक व अध्ययनरत विद्यार्थियों की संख्या का ब्योरा उपलब्ध कराने को कहा है।
कलमा का अर्थ
कलमा का अर्थ होता है कि अल्लाह के सिवा कोई इबादत के लायक नहीं है। यानी अल्लाह के सिवा कोई पूज्य नहीं है। पैगंबर-ए-इस्लाम अल्लाह के रसूल (संदेश पहुंचाने वाले) है। इस्लाम की नींव कलमा पर है। हर मुस्लिम को इस पर ईमान लाना (विश्वास रखना) जरूरी है।