Kanpur : प्रदूषण विभाग के परामर्शदाता को उठा ले गए कार सवार, अपहरण के संदेह से लोगों में सनसनी
कानपुर, Kanpur Crime News : रावतपुर के गणेश नगर में लोगों में उस समय सनसनी फैल गई जब प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड के परामर्शदाता के अपहरण Kidnapping का मामला सामने आया। पत्नी ने पुलिस को बताया कि पति को कार सवार लोग जबरन उठाकर ले गए हैं। पुलिस ने किसी सरकारी एजेंसी द्वारा पूछताछ के लिए उठाने का संदेह जताया है।
मूल रूप से आजमगढ़ निवासी नवीन यादव प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड की कंसल्टेंसी एजेंसी में परामर्शदाता के पद पर कार्यरत है। वह रावतपुर के गणेशनगर में पत्नी अर्चना और बच्चों के साथ रहते हैं। उनकी पत्नी अर्चना ने बुधवार देर रात कंट्रोल रूम फोन करके पति के अपहरण की जानकारी दी
।कंट्रोल रूम पर सूचना के बाद कल्याणपुर पुलिस मौके पर पहुंची। पत्नी अर्चना ने बताया कि निजी कार से चालक के साथ पति एक कार्यक्रम से घर लौट रहे थे। सराय चौराहे पर सफेद रंग की एसयूवी कार सवार चार लोगों ने पति को जबरन कार से उतारा और अपने साथ बिठाकर ले गए। पत्नी से पूछताछ के बाद पुलिस ने घटनास्थल सरायं चौराहे के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज चेक करना शुरू किया है। कल्याणपुर इंस्पेक्टर अजय कुमार सिंह ने बताया कि परामर्शदाता के अपहरण की सूचना पत्नी द्वारा दी गई है। प्राथमिक जांच में किसी जांच एजेंसी द्वारा परामर्शदाता को पूछताछ के लिए ले जाने की बात भी सामने आ रही है। फिलहाल जांच पूरी होने तक किसी भी निष्कर्ष पर पहुंचा नहीं जा सकता है।
परामर्शदाता के साथी को छोड़ा : परामर्शदाता नवीन यादव के साथी कंट्रोल बोर्ड में तैनात विवेक कुशवाहा भी थे। कार सवारों ने नवीन के साथ विवेक को भी उठाया था। विवेक के परिचय देने के बाद उन्हें छोड़ दिया। कार सवार लोग नवीन के ड्राइवर और विवेक का मोबाइल फोन साथ ले गए।