Kanpur

सफीपुर : तीन न्याय पंचायतों में खेलकूद प्रतियोगिता का किया गया आयोजन

सवांददाता सफीपुर उन्नाव

उन्नाव. विकासखंड सफीपुर में न्याय पंचायत स्तर पर तीन न्याय पंचायतों में आज खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया
अतहा सराय सकहन में बेसिक शिक्षा के छात्रों में खेलकूद के प्रति आकर्षण देखने को मिला . कोरना काल के बाद पहली बार खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया.

छात्रों ने पूरी दमखम के साथ विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लिया विजयी छात्र ब्लॉक स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेंगे खंड शिक्षा अधिकारी अनीता शाह विजयी छात्रों को शुभकामनाएं दी गयी और इसी तरह ब्लॉक स्तर और जिला स्तर पर जीत हासिल कर विद्यालय का नाम रोशन करें जिला उपाध्यक्ष सत्य प्रकाश द्विवेदी द्वारा सभी छात्रों को जिन्होंने प्रतियोगिता में भाग लिया सभी को बधाई दी हार जीत कोई मायने नहीं रखती.

इस अवसर पर न्याय पंचायत अतहा में खेल अनुदेशक आशुतोष शुक्ला बृजेश अवस्थी द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताएं करायी गयी सुधीर शुक्ला इमरान अली ख़ां सराय सकहन में गौरव यादव के नेतृत्व में विभिन्न प्रतियोगिताएं करायी गयी 50 मीटर ,100 मीटर ,200 मीटर बालक और बालिका वर्ग की दौड करायी गयी तथा कबड्डी खो खो गोला फेक लंबी कूद आदि बालक बालिका वर्ग की प्रतियोगिता कराई गई.

अंत में सभी खेलों के विजई प्रतिभागियों को प्रथम द्वितीय तृतीय पुरस्कार वितरित किए गए टीम गेम में कबड्डी खेल में उच्च प्राथमिक विद्यालय सराय सकहन ने प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया बालिका प्राइमरी वर्ग में मुरादपुर की टीम प्रथम आयी प्राइमरी बालक वर्ग में देवगन मऊ को प्रथम पुरस्कार मिला जिसमें प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष राघवेन्द सिंह सूरज गुप्ता रश्मि यादव जूनियर शिक्षक संघ के अध्यक्ष तौसीफ अली ख़ां अखिलेश कुमार महबूब आलम अंशु मिश्रा प्रीति सबा निशा राम लखन आलोक मिश्रा व विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक व छात्र-छात्राएं उपस्थित थे

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!