कानपुर में फिर बढ़ने लगा कोरोना का खतरा, हैलट में 172 दिन बाद ऑक्सीजन सपोर्ट पर संक्रमित मरीज
मौसम में बदलाव के साथ कोविड-19 का वायरस और आक्रमक हो गया है। मंगलवार को आए 13 कोरोना संक्रमितों में एक की हालत बुधवार को गंभीर हो गई है। जिस कारण से उसे बुधवार की सुबह हैलट अस्पताल के इमरजेंसी में भर्ती कराया गया है।
डॉक्टरों के मुताबिक मरीज की आंतों में रुकावट है जिससे उसके पेट में दर्द और उल्टियां हो रही है। कानपुर में 172 दिनों बाद कोरोना संक्रमण से पहली महिला भर्ती हुई है।
CMO डा. आलोक रंजन की ओर से मंगलवार शाम को जारी रिपोर्ट के मुताबिक 65 वर्षीय महिला कोरोना संक्रमित पाई गई थी। उसे देर रात से पेट में मरोड़, दर्द और उल्टियां होने लगी थीं। उनकी पेट लगातार फूलता जा रहा था।
बुधवार सुबह परिजन महिला को हैलट अस्पताल के इमरजेंसी लेकर पहुंचे, जहां डाक्टरों ने अल्ट्रासाउंड जांच करवाई, जांच में पता चला कि महिला के आंतों में रुकावट की समस्या का है। उसे सर्जरी विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डा. कौस्तुभ गुप्ता के देखरेख में भर्ती कराया गया है।
मैटरनिटी विंग में किया गया भर्ती
हैलट के मैटरनिटी विंग के कोविड ब्लाक का एक कमरा खुलवा दिया गया है। जहां कोविड संक्रमित महिला को आक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है। डाक्टरों की टीम निगरानी में लगी हुई है।
कानपुर के GSVM मेडिकल कॉलेज के सर्जरी डिपॉर्टमेंट के हेड प्रो. जीडी यादव के अनुसार कोविड-19 से सक्रमित की हालात गंभीर है। उसके पेट में दर्द है जिसके कारण पेट फूल गया है। दोपहर में उसे मैटरननिटी विंग का कोविड ब्लॉक खुलवाकर ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है।