Kanpur

कानपुर में नशेड़ी पुलिस ने दुकान में की तोड़फोड़, वीडियो हो रहा वायरल

कानपुर में सिपाही नशे में धुत में होकर एक दुकान में तोड़फोड़ करने का मामला सामने आया है। ये घटना गुरुवार शाम की है। जब अर्धनंग्न पुलिस वाले ने दुकान का सामान बाहर फेंकने लगा। इसके अलावा सिपाही गाली-गलौज करने लगा।

यूपी पुलिस अपनी छवि को एक्टिव पुलिस के रूप में चमकाने में लगी है। ट्विटर पर किसी समस्या के तुरंत संज्ञान और निदान से वाहवाही भी बटोरती है। लेकिन इसी यूपी पुलिस के कुछ मुलाजिम फजीहत कराने से बाज नहीं आते हैं। आए दिन पुलिस कर्मियों के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो जाते हैं।

जिसे बाद में अधिकारी जांच के नाम पर खानापूरी करते हुए नजर आते हैं। कानपुर कमिश्नरेट में भी एक अर्ध नग्न सिपाही का नशे की हालत में वीडियो शुक्रवार को वायरल हो गया है। वीडियो में सिपाही सिर्फ खाकी पैंट में नजर आ रहा है, जबकि ऊपर की शर्ट गायब है। वीडियो में नशे में धुत सिपाही एक दुकान में अपने बेटे के साथ तोड़फोड़ करता नजर आ रहा है। ये पूरा मामला हनुमंत विहार थाना क्षेत्र का है। नशेबाज सिपाही का नाम सुशील तिवारी है।

एसीपी गोविंदनगर विकास पांडेय ने बताया कि प्राथमिक जानकारी के आधार पर सिपाही औरैया में तैनात है। वहां के विभागीय अधिकारियों को सूचित कर दिया गया है। इसके अलावा तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!