Kanpur

कानपुर: बंदरों की उछलकूद से दंपती पर गिर गई जर्जर दीवार, पति की मौत; पत्‍नी भी हैं घायल

कानपुर दक्षिणी के जूही नहरिया क्षेत्र में बंदरों की उछलकूद से एक जर्जर दीवार गिर गई और इसके नीचे सो रहे पति-पत्‍नी दब गए। इस हादसे में पति की मौत हो गई हैं जबकि घायल पत्‍नी को अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार जूही नहरिया इलाके में इसरार अहमद का दो मंजिला मकान है। बुधवार की रात उनकी बेटी और दामाद छत पर सो रहे थे। भोर में करीब 5 बजे बगल में रहने वाले कौशर की छत की बाउंड्री की जर्जर दीवार पर कुछ बंदर उछलकूद कर रहे थे।
इसी दौरान करीब सात फिट ऊंची दीवार गिर गई और उसके नीचे सो रहे इसरार अहमद की बेटी मरियम और दामाद मेराज उर्फ अज्‍जू दब गए। परिवारवालों को सूचना मिली तो उन्‍होंने तत्‍काल दोनों को नजदीक के निजी अस्‍पताल पहुंचाया। वहां मेराज ने दम तोड़ दिया।

यह भी पढ़ें: CM योगी ने राजू श्रीवास्तव की पत्‍नी से की बात, कहा-हर संभव मदद करेंगे

अस्‍पताल में मरियम का इलाज जारी है। जूही क्षेत्र के इंस्‍पेक्‍टर जितेन्‍द्र सिंह ने बताया कि शव को पोस्‍टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। घटना के बारे में परिवार की तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें: DDU: रिटायरमेंट से 2 साल पहले ही ये काम लेना बंद कर देगी यूनिवर्सिटी

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!